रोहतक: हरियाणा में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव बिना गठबंधन के लड़ेगी. ये बात पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कही. अनुराग ढांडा गुरूवार को रोहतक में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. इस बारे में पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने में सक्षम है. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले बूथों पर जनसंपर्क किया जाएगा. प्रदेश में बूथ योद्धा भी तैयार किए जाएंगे. हरियाणा में सिर्फ कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम से यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में तीसरे विकल्प के तौर पर उभरी है. बहुजन समाज पार्टी, जननायक जनता पार्टी और इनेलो को हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर जितने वोट नहीं मिले, उससे ज्यादा आम आदमी पार्टी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर हासिल किए.
एक सवाल के जवाब में अनुराग ढांडा ने कहा लोकसभा चुनाव के परिणाम के बारे में पार्टी की आतंरिक बैठक में चर्चा हो चुकी है. अनुराग ढांडा ने बताया कि अगले 15 दिन तक पूरे प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनके माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों के बारे में जनता को जानकारी दी जाएगी.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बीजेपी को जुमला और घोषणा पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक और हार देखकर मुख्यमंत्री नई घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी रोहतक दौरा होता है तो आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया जाता है.