नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की धमकी के मामले में पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ई-मेल और पत्र भेजकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. मिलने का समय मांगा गया है. अभी तक इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से भी मामले में संज्ञान लेकर शिकायत नहीं दी गई है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा है. पार्टी ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. राजीव चौक और पलेट नगर मेट्रो स्टेशन पर कोच के अंदर अरविंद केजरीवाल के लिए धमकियां लिखी गई हैं. अंकित गोयल के इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे शेयर किया गया है. मेट्रो के अंदर और स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं. मुख्यमंत्री को धमकी दी गईं लेकिन मेट्रो की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मध्य प्रदेश के CM मोहन ने संभाला मोर्चा, बोले- आम आदमी पार्टी झूठ बोलती है..
आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई शिकायत आ जाए तो किस तरीके से दुष्प्रचार करते हैं, ये हम सबने देखा है. पहले भी अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमले हुए हैं. पीएम कार्यालय और पीएम अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं. दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. अगर अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार खुद पीएम मोदी होंगे.
यह भी पढ़ें- 'केजरीवाल को कुछ हुआ तो PM मोदी जिम्मेदार', संजय सिंह का BJP पर गंभीर आरोप
हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है. इस मामले की जांच करने के साथ मुख्यमंत्री की सुरक्षा पुख्ता की जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले का प्रयास कर चुकी है. भाजपा सीएम केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रही है. स्वाति मालीवाल के मामले को पुलिस ने तुरंत वायरल कर दिया था. मुख्यमंत्री को खुली धमकी मिल रही है. क्या दिल्ली पुलिस ने इसे वायरल किया? क्या मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई. जब 19 मई को मेट्रो के डीसीपी को अरविंद केजरीवाल को धमकी के बारे में पता चल गया तो उन्हें स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. वह किस चीज का इंतजार कर रहे हैं ?
यह भी पढ़ें- '25 मई बीजेपी गई'...CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, सहीराम के पक्ष में मांगे वोट