ETV Bharat / state

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, धर्मेंद्र प्रधान का मांगा इस्तीफा - AAP Protest on NEET

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 3:50 PM IST

नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी और धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफा मांगा.

जयपुर में आप पार्टी का प्रदर्शन
जयपुर में आप पार्टी का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)
नीट को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी और धांधली को लेकर पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जयपुर में भी बुधवार को आम आदमी पार्टी ने नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चलाया जाता और नीट परीक्षा को रद्द नहीं किया जाता है, तब तक आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा.

नीट परीक्षा सबसे बड़ा घोटाला : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी के मामले को लेकर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का नीट परीक्षा सबसे बड़ा घोटाला है. जिन लाखों बच्चों ने यह परीक्षा दी है, उनके साथ नाइंसाफी हुई है. बड़ी मेहनत से उनके मां-बाप ने उन्हें पढ़ाया. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे देश भर में प्रदर्शन कर रही है. जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बारे में बताया जा रहा है. हमारे देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले यह मानने को ही तैयार नहीं थे कि नीट परीक्षा में ऐसा कोई घोटाला हुआ है. हरियाणा, बिहार और गुजरात में बच्चे अब खुलकर नीट परीक्षा की गड़बड़ी के बारे में बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-NTA पेपर लीक मामला: SC ने कहा, 'यदि 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उससे भी निपटा जाना चाहिए' - SUPREME COURT NOTICE

संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग :नवीन पालीवाल ने कहा कि झज्जर में एक ही स्कूल के 6 बच्चों ने टॉप किया है, ऐसा ही एक मामला गुजरात में सामने आया, जिसमें एक बच्ची फिजिक्स में एक नंबर तक ला नहीं पा रही थी और उसने नीट परीक्षा में 620 अंक हासिल किए हैं. उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इतना बड़ा घोटाला हुआ और भाजपा सरकार अभी भी चुप होकर बैठी है. पालीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की कि नीट परीक्षा के घोटाले में जो भी व्यक्ति या संस्था शामिल हो, उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए. उन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी अधिकारी और संस्था इस तरह का घोटाला न करें.

नवीन पालीवाल ने कहा कि माता-पिता अपने खून पसीने की कमाई से बच्चों को पढ़ाते हैं और बच्चे दिन रात मेहनत करते हैं. इस तरह का परिणाम आने पर बच्चों को खुदकुशी करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को जगाने का प्रयास कर रही है. पार्टी आम जनता के लिए सड़क से संसद तक लड़ रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नीट परीक्षा की गड़बड़ी के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा नहीं मिलती है, उनकी संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चलाया जाता है और नीट परीक्षा रद्द नहीं की जाती है, तब तक आम आदि पार्टी इसी तरह से संघर्ष करेगी. आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन के बाद नीट परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

नीट को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी और धांधली को लेकर पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जयपुर में भी बुधवार को आम आदमी पार्टी ने नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चलाया जाता और नीट परीक्षा को रद्द नहीं किया जाता है, तब तक आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा.

नीट परीक्षा सबसे बड़ा घोटाला : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी के मामले को लेकर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का नीट परीक्षा सबसे बड़ा घोटाला है. जिन लाखों बच्चों ने यह परीक्षा दी है, उनके साथ नाइंसाफी हुई है. बड़ी मेहनत से उनके मां-बाप ने उन्हें पढ़ाया. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे देश भर में प्रदर्शन कर रही है. जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बारे में बताया जा रहा है. हमारे देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले यह मानने को ही तैयार नहीं थे कि नीट परीक्षा में ऐसा कोई घोटाला हुआ है. हरियाणा, बिहार और गुजरात में बच्चे अब खुलकर नीट परीक्षा की गड़बड़ी के बारे में बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-NTA पेपर लीक मामला: SC ने कहा, 'यदि 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उससे भी निपटा जाना चाहिए' - SUPREME COURT NOTICE

संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग :नवीन पालीवाल ने कहा कि झज्जर में एक ही स्कूल के 6 बच्चों ने टॉप किया है, ऐसा ही एक मामला गुजरात में सामने आया, जिसमें एक बच्ची फिजिक्स में एक नंबर तक ला नहीं पा रही थी और उसने नीट परीक्षा में 620 अंक हासिल किए हैं. उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इतना बड़ा घोटाला हुआ और भाजपा सरकार अभी भी चुप होकर बैठी है. पालीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की कि नीट परीक्षा के घोटाले में जो भी व्यक्ति या संस्था शामिल हो, उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए. उन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी अधिकारी और संस्था इस तरह का घोटाला न करें.

नवीन पालीवाल ने कहा कि माता-पिता अपने खून पसीने की कमाई से बच्चों को पढ़ाते हैं और बच्चे दिन रात मेहनत करते हैं. इस तरह का परिणाम आने पर बच्चों को खुदकुशी करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को जगाने का प्रयास कर रही है. पार्टी आम जनता के लिए सड़क से संसद तक लड़ रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नीट परीक्षा की गड़बड़ी के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा नहीं मिलती है, उनकी संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चलाया जाता है और नीट परीक्षा रद्द नहीं की जाती है, तब तक आम आदि पार्टी इसी तरह से संघर्ष करेगी. आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन के बाद नीट परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.