नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जान के बाद दिल्ली की सत्ता में इस वक्त संकट मंडरा रहा है. आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर लगातार सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप लगाये जा रहे हैं तो इसी बीच अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल X पेज पर पार्टी की ओर से ही पोस्ट किया गया है. ये वीडियो काफी पुराना है और 18 सेकंड के इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि "मारे गए तो शहीद कहलाएंगे, जीत गए तो शूरवीर कहलाएंगे और भाग गए तो कायर कहलाएंगे. वे कह रहे हैं कि हमें भागना नहीं है हमें डटे रहना है और जनता के लिए हमें काम करना है."
इस समय AAP कार्यकर्ताओं व विधायकों के टूटने का खतरा मंडरा रहा है, इसकी आशंका प्रतिदिन पार्टी के नेताओं की ओर से जताई जा रही है इस बीच आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो जारी कर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं में जोश और मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है.
दिल्ली शराब शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार आम आदमी पार्टी में खलबली मची हुई है. पार्टी के शीर्ष नेता आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. पार्टी का कहना है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने में जुटी हुई है. AAP नेताओं का ये भी आरोप है कि विधायकों की खरीदने की कोशिश हो रही है. इस मुद्दे पर विधानसभा में भी कई विधायकों ने चर्चा में अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें : 10 साल पहले भी केजरीवाल के कारण ही दिल्ली में पहली बार लगा था राष्ट्रपति शासन, क्या दोबारा उसी रास्ते पर?
इसी बीच तीन दिन पहले दिल्ली सरकार के मंत्री व आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रह चुके राजकुमार आनंद ने अचानक से पद से इस्तीफा देने का जो ऐलान किया उससे पार्टी में खलबली मच गई है. अंदर खाने चर्चा है कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़कर जा सकते हैं. शुक्रवार दिन भर पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सब बातों को दोहराते रहे, तो रात में पार्टी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के संयोजक का एक पुराना वीडियो संदेश जारी कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की गई है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीते एक दशक में ऐसी कोशिश पहले भी हुई है और पार्टी जिस तरह संकट से निकली है इस बार भी निकल जाएगी.
26 नवंबर 2012 को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था. तब से लेकर आज तक पार्टी दिल्ली में तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है. उसके साथ ही आम आदमी पार्टी की पंजाब में भी पूर्ण बहुमत की सरकार है. पार्टी को बीते साल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी हासिल हुआ था.
ये भी पढ़ें- चुनाव के दौरान सताएगी गर्मी, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा