रांची: आजसू पार्टी प्रदेश कार्यालय में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र सिंह, विनय भूषण, अशोक पांडेय सहित कई नेता आजसू पार्टी में शामिल हो गए.
आजसू पार्टी में शामिल होने के बाद सतेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ध्यान झारखंड की ओर नहीं था. इसलिए झारखंड के विकास के लिए वे आजसू में शामिल हुए हैं. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में विकास की असीमित संभावनाएं हैं. जरूरत बस एक ऐसे अगुआ यानी लीडर की है जो राज्य को आगे ले जाए.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा झारखंड के 11 लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर सुदेश महतो ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि आजसू भी गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा एक दो दिन में कर देगी. आजसू मिलन समारोह में सतेंद्र सिंह, विनय भूषण, अशोक पांडेय, मिथिलेश सहित बड़ी संख्या में आजसू में शामिल हुए नेताओं को सुदेश महतो ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया.
सतेंद्र सिंह में झारखंड के लिए बेहतर करने की सोच- सुदेश महतोः
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र सिंह के आजसू में शामिल होने से न सिर्फ पार्टी मजबूत होगी बल्कि जन आकांक्षाओं की आवाज भी बुलंद होगी. उन्होंने कहा कि सतेंद्र सिंह में झारखंड के लिए बेहतर करने की सोच, जज्बा है. इसी मकसद से उन्होंने आजसू का दामन थामा है और हम सब मिलकर झारखंड के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
गिरिडीह सीट से आजसू के उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द- सुदेशः
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ जो भी बात हुई है उसी के अनुरूप बातें आगे बढ़ रही है. आने वाले दिनों में जल्द ही गिरिडीह से आजसू उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी. सुदेश महतो ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में 14 की 14 लोकसभा सीट NDA के खाते में ही जाएगी.
भ्रष्टाचार ने राज्य को नुकसान पहुंचाया- सुदेश महतोः
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि खनिज से परिपूर्ण राज्य झारखंड देश का विकसित राज्य बन सकता था लेकिन करप्शन ने राज्य को काफी नुकसान पहुंचाया है. सुदेश महतो ने कहा कि देश मे पीएम मोदी के नेतृत्व में लहर है और NDA के अबकी बार 400 के पार का संकल्प पूरा होगा.
इसे भी पढे़ं- रांची में मिलन समारोह में बोले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, राज्य को एक सशक्त नेतृत्वकर्ता की जरूरत
इसे भी पढे़ं- पाकुड़ में आजसू की युवा संपर्क यात्रा में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, हेमंत सरकार पर साधा निशाना
इसे भी पढे़ं- आजसू विधायक लंबोदर महतो ने दिया धरना, कहा- कभी-कभी अकेला चना भी भाड़ फोड़ देता है