ETV Bharat / state

दूसरी बार होली पर आम आदमी पार्टी की खुशियां पड़ी फीकी, पार्टी में छाई मायूसी - aap happiness fades on holi - AAP HAPPINESS FADES ON HOLI

AAP happiness fades on Holi for second time: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की दूसरी होली 'फिकी' पड़ गई है. वहीं, मंत्री गोपाल राय ने भी पार्टी नेताओं द्वारा होली न मनाए जाने की बात कही है.

aap happiness fades on holi
aap happiness fades on holi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 4:17 PM IST

गोपाल राय, मंत्री

नई दिल्ली: एक तरफ होली को लेकर जहां हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल है. वहीं दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की होली फीकी पड़ गई है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब आम आदमी पार्टी की होली के रंग भंग पड़ा हो. इससे पहले 2023 में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 26 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद भी पार्टी में यही माहौल बन गया था. वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद मंत्री गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा होली न मनाए जाने और पार्टी के होली कार्यक्रम को स्थगित करने की बात कही थी.

इस बार 'आप' की होली हुई फिकी: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी में घमासान मचा है. साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी जारी है. इससे न सिर्फ पार्टी की योजनाएं, बल्कि पार्टी का भविष्य भी अधर में है, क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सभी परेशान हैं और जगह-जगह गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. हालांकि, इससे उनकी मुश्किलें दूर होती नहीं दिख रही हैं.

लोगों को बताएंगे 'सच': मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता व होली नहीं खेलेंगे. साथ ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ता 25 मार्च को घर घर जाकर लोगों को बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल को किस तरह उन्हें षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, ताकि आप नेता लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें. वहीं, रविवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम मोदी का पुतला दहन करने का भी आह्वान किया गया है.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में प्रचार का संकट! मंथन जारी

घोटाले के आरोप में हुई है गिरफ्तारी: दिल्ली सरकार द्वारा 17 नवंबर, 2021 को राजधानी में नई शराब नीति लागू की गई थी. इस नीति के तहत दिल्ली में कुल 32 जोन बनाए गए और एक जोन में अधिकतम 27 और दिल्ली में कुल 849 दुकानें खोली जानी थी. नीति के तहत सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया. इस नीति के पहले दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत दुकानें प्राइवेट हुआ करती थी.

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि इस नीति से 3,500 करोड़ रुपये का फायदा होगा, लेकिन आरोप है कि शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह नीति बनाई गई थी. इस मामले में सीबीआई और ईडी शराब कारोबारी समेत 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, पुतला जलाकर जताया विरोध

गोपाल राय, मंत्री

नई दिल्ली: एक तरफ होली को लेकर जहां हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल है. वहीं दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की होली फीकी पड़ गई है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब आम आदमी पार्टी की होली के रंग भंग पड़ा हो. इससे पहले 2023 में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 26 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद भी पार्टी में यही माहौल बन गया था. वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद मंत्री गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा होली न मनाए जाने और पार्टी के होली कार्यक्रम को स्थगित करने की बात कही थी.

इस बार 'आप' की होली हुई फिकी: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी में घमासान मचा है. साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी जारी है. इससे न सिर्फ पार्टी की योजनाएं, बल्कि पार्टी का भविष्य भी अधर में है, क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सभी परेशान हैं और जगह-जगह गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. हालांकि, इससे उनकी मुश्किलें दूर होती नहीं दिख रही हैं.

लोगों को बताएंगे 'सच': मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता व होली नहीं खेलेंगे. साथ ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ता 25 मार्च को घर घर जाकर लोगों को बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल को किस तरह उन्हें षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, ताकि आप नेता लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें. वहीं, रविवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम मोदी का पुतला दहन करने का भी आह्वान किया गया है.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में प्रचार का संकट! मंथन जारी

घोटाले के आरोप में हुई है गिरफ्तारी: दिल्ली सरकार द्वारा 17 नवंबर, 2021 को राजधानी में नई शराब नीति लागू की गई थी. इस नीति के तहत दिल्ली में कुल 32 जोन बनाए गए और एक जोन में अधिकतम 27 और दिल्ली में कुल 849 दुकानें खोली जानी थी. नीति के तहत सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया. इस नीति के पहले दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत दुकानें प्राइवेट हुआ करती थी.

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि इस नीति से 3,500 करोड़ रुपये का फायदा होगा, लेकिन आरोप है कि शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह नीति बनाई गई थी. इस मामले में सीबीआई और ईडी शराब कारोबारी समेत 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, पुतला जलाकर जताया विरोध

Last Updated : Mar 24, 2024, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.