ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने सभी 90 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Aam Aadmi Party Candidates List

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 9:10 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 12:36 PM IST

Aam Aadmi Party Candidates List: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

Aam Aadmi Party Candidates
Aam Aadmi Party Candidates (Etv Bharat)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सातवीं लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने जगाधरी से अर्शपाल गुर्जर, नारनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से रबिया किदवई के नाम का ऐलान किया है. छठी लिस्ट में आप पार्टी ने कालका विधानसभा से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पंचकूला विधानसभा से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी विधानसभा से केतन शर्मा, मुलाना विधानसभा से गुरतेज सिंह, शाहाबाद विधानसभा से आशा पठानिया, पिहोवा विधानसभा से गेहल सिंह संधू, गुहला विधानसभा से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी विधानसभा से रितु अरोड़ा को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट: आम आदमी पार्टी ने जींद विधानसभा से वजीर सिंह ढांडा, फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता श्योराण, बाढड़ा से राकेश चंदवास, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बड़खल से ओपी वर्मा को टिकट दिया है.

इन उम्मीदवारों को मिली टिकट: इससे पहले पांचवी सूची जारी कर आम आदमी पार्टी ने नरवाना विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रंगा, तोशाम विधानसभा से दलजीत सिंह, नांगल चौधरी विधानसभा से डॉक्टर गोपीचंद, पटौदी विधानसभा से प्रदीप जुटैल, फिरोजपुर झिरका विधानसभा से वसीम जाफर, पुन्हाना विधानसभा से नायब ठेकेदार बिसरू, होडल विधानसभा से एमएल गौतम, पलवल विधानसभा से धमेंद्र हिंदुस्तानी और पृथला विधानसभा से कौशल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया था.

ये भी पढ़ें- जेजेपी एएसपी गठबंधन ने की 87 उम्मीदवारों की घोषणा, छठी लिस्ट में 13 प्रत्याशियों के नाम - JJP ASP Alliance Candidates List

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 86 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, 4 पर ऐलान बाकी, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Congress candidates List

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सातवीं लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने जगाधरी से अर्शपाल गुर्जर, नारनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से रबिया किदवई के नाम का ऐलान किया है. छठी लिस्ट में आप पार्टी ने कालका विधानसभा से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पंचकूला विधानसभा से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी विधानसभा से केतन शर्मा, मुलाना विधानसभा से गुरतेज सिंह, शाहाबाद विधानसभा से आशा पठानिया, पिहोवा विधानसभा से गेहल सिंह संधू, गुहला विधानसभा से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी विधानसभा से रितु अरोड़ा को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट: आम आदमी पार्टी ने जींद विधानसभा से वजीर सिंह ढांडा, फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता श्योराण, बाढड़ा से राकेश चंदवास, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बड़खल से ओपी वर्मा को टिकट दिया है.

इन उम्मीदवारों को मिली टिकट: इससे पहले पांचवी सूची जारी कर आम आदमी पार्टी ने नरवाना विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रंगा, तोशाम विधानसभा से दलजीत सिंह, नांगल चौधरी विधानसभा से डॉक्टर गोपीचंद, पटौदी विधानसभा से प्रदीप जुटैल, फिरोजपुर झिरका विधानसभा से वसीम जाफर, पुन्हाना विधानसभा से नायब ठेकेदार बिसरू, होडल विधानसभा से एमएल गौतम, पलवल विधानसभा से धमेंद्र हिंदुस्तानी और पृथला विधानसभा से कौशल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया था.

ये भी पढ़ें- जेजेपी एएसपी गठबंधन ने की 87 उम्मीदवारों की घोषणा, छठी लिस्ट में 13 प्रत्याशियों के नाम - JJP ASP Alliance Candidates List

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 86 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, 4 पर ऐलान बाकी, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Congress candidates List

Last Updated : Sep 12, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.