चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सातवीं लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने जगाधरी से अर्शपाल गुर्जर, नारनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से रबिया किदवई के नाम का ऐलान किया है. छठी लिस्ट में आप पार्टी ने कालका विधानसभा से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पंचकूला विधानसभा से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी विधानसभा से केतन शर्मा, मुलाना विधानसभा से गुरतेज सिंह, शाहाबाद विधानसभा से आशा पठानिया, पिहोवा विधानसभा से गेहल सिंह संधू, गुहला विधानसभा से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी विधानसभा से रितु अरोड़ा को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
AAP releases its 7th list, comprising 3 candidates, for the upcoming Haryana elections. The party has now announced candidates on all 90 assembly seats of the state. pic.twitter.com/mqu5fdrOF1
— ANI (@ANI) September 12, 2024
आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट: आम आदमी पार्टी ने जींद विधानसभा से वजीर सिंह ढांडा, फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता श्योराण, बाढड़ा से राकेश चंदवास, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बड़खल से ओपी वर्मा को टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी की छठी सूची में आये सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/zNK9FlJLGR
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 11, 2024
इन उम्मीदवारों को मिली टिकट: इससे पहले पांचवी सूची जारी कर आम आदमी पार्टी ने नरवाना विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रंगा, तोशाम विधानसभा से दलजीत सिंह, नांगल चौधरी विधानसभा से डॉक्टर गोपीचंद, पटौदी विधानसभा से प्रदीप जुटैल, फिरोजपुर झिरका विधानसभा से वसीम जाफर, पुन्हाना विधानसभा से नायब ठेकेदार बिसरू, होडल विधानसभा से एमएल गौतम, पलवल विधानसभा से धमेंद्र हिंदुस्तानी और पृथला विधानसभा से कौशल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया था.