चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी कर दी है. सोमवार को कांग्रेस से गठबंधन की चर्चा के बीच आप पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली और मंगलवार को 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. अब आम आदमी पार्टी हरियाणा की 90 में से 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
आप पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट: तीसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जिनमें रादौर विधानसभा सीट से भीम सिंह राठी, नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राई से राजेश सरोहा, खरखौदा से मंजीत फरमाना, गढ़ी सांपला किलोई से परवीन गुस्खानी, कलानौर से नरेश बागी, झज्जर से महेंद्र दहिया, अटेली से सुनील राव, रेवाड़ी से सतीश यादव और हथीन विधानसभा सीट से राजेंद्र रावत शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची में आये सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/nUPZPKhzhT
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 10, 2024
दूसरी लिस्ट में थे 9 उम्मीदवारों के नाम: दूसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनिवाल, बरवाला से छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहरलाल, फरीदाबाद से परवेश मेहता और तिगांव से आबेश चंदेला को टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में आये सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/GSmRfOXTGk
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 10, 2024
पहली लिस्ट में घोषित किए थे 20 उम्मीदवार: सोमवार को जारी पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने अनुराग ढांडा को कलायत से टिकट दिया है. इसके अलावा नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, पूंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रानियां से हैप्पी रानियां, भिवानी से इंदु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ZUBcquwM0x
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 9, 2024