नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है. इसी क्रम में बीजेपी लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच पहुंच रही हैं. बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत दिल्ली के नवीन शाहदरा जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के घर पर और शक्ति प्रमुखों के आवास पर नाम पट्टिका के साथ- साथ पार्टी के झंडे लगाए. इस दौरान कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
अनुराग ठाकुर ने नवीन शाहदरा जिले में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अनिल गुप्ता के घर पहुंचकर स्टीकर और झंडा लगाया और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. साथ ही मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा जब अगला चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हारेगी तो एक बार फिर यह लोग बहाने ढूंढेंगे और हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे. हरियाणा में चुनाव हारे, महाराष्ट्र में चुनाव हारे और जहां-जहां हारे वहां चुनाव हारने का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है.
जनता इनकी नीतियों और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है : उन्होंने कहा कि अब जनता इनकी नीतियों और उनके भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. साफ पानी नहीं मिलता, सब तरफ गंदगी है, भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है जो कहते थे कल तक कि हम ईमानदार सरकार बनाएंगे उन्होंने आज भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है. जनता आप सरकार से जवाब मांगती है कि आप एमसीडी में आए तो फेल हो गए. दिल्ली सरकार में आए तो फेल हो गए. आप ने केवल अपना घर भरने का काम किया. जिन लोगों के पास कल तक एक स्कूटर तक नहीं था. आज के समय में वे करोड़पति और अरबपति कैसे बन गए सवाल है. आम आदमी पार्टी ने जनता को ठगने का काम किया है.
केजरीवाल और सिसोदिया पर लगे दाग नहीं होंगे साफ: अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनीष सिसोदिया कहीं भी जाएं हार निश्चित है. क्योंकि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने बहुत भ्रष्टाचार किया है. दिल्ली की जनता ने जहां इनको मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाया था, वहीं पर इन्होंने शराब घोटाला कर जगह-जगह शराब की दुकान खोल दी. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के ऊपर वो दाग है जो कभी भी साफ नहीं हो सकता. इन्होंने जहां साफ पानी नहीं दिया वहीं, दिल्ली जेल बोर्ड के अलग से करोड़ों रुपये के घोटाले किए. शराब घोटाला हर जन-जन की जुबान पर है. जिसको शिक्षा का मंत्रालय दिया था वह शराब मंत्री बनकर बैठ गया.
अरविंद केजरीवाल के शीश महल : अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का उनके कार्पयकाल के पहले दिन से रिकॉर्ड निकालेंगे तो जिस व्यक्ति ने अपनी बेटियों की झूठी कसम खाई कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा. राजनीति में आए तो कहा कि बड़ी गाड़ी, बड़ा बंगला नहीं लूंगा. पंजाब और दिल्ली दोनों की सिक्योरिटी ले ली. शीशमहल ऐसा बनाया कि आप देख लेंगे तो करोड़पति लोगों का मकान उसके आगे छोटा दिखेगा. यहां हाथी के दांत दिखाने और खाने के अलग है. वैसे ही आम आदमी पार्टी के लोगों की है जो बाहर से दिखते थे ईमानदार है, लेकिन कूट-कूट कर उनके अंदर भ्रष्टाचार भरा हुआ है.
ये भी पढ़ें :