रायबरेली : जिले के थाना भदोखर क्षेत्र में लोडर में युवक के शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक युवक की हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि बहन से छेड़छाड़ के बाद उसने हत्या कर दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को युवक की हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी बहन से छेड़छाड़ किया करता था. बार-बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं मान रहा था, जिससे त्रस्त होकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक को जान से मारने की योजना बनाई. 7 दिसंबर की शाम को उसने युवक को किराए के मकान पर खाने पीने के लिए बुलाया. युवक उसके यहां लोडर से आया था. खाना खाने के बाद उसने व भाई ने योजना के तहत घर पर ईंट से पीट-पीटकर मार डाला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए उसने मृतक को लोडर के ड्राइवर की साइड वाली सीट पर लादकर पुल के पास गाड़ी को गड्ढे में धकेल दिया और वहां से दोनों भाग निकले.
यह था मामला : थाना भदोखर क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. मृतक के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही कुछ लोगों से उसके लड़के का विवाद था. विपक्षी आए दिन उसके लड़के को जान से मारने की धमकी देते थे. 7-8 दिसंबर की रात को उसका बेटा भाड़े पर लोडर लेकर निकला था. उसे सूचना मिली कि थाना उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है.
इस मामले में सिटी अमित सिंह का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. हत्या में शामिल आरोपी का भाई अभी भी फरार है, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : विवाहिता से गैंगरेप और उसकी बहन से छेड़छाड़ के मामले में चार के खिलाफ केस