ETV Bharat / state

घर के झगड़े में युवक ने की जान देने की कोशिश, परिजनों ने बचाकर अस्पताल में कराया भर्ती - Kanpur youth suicide attempt - KANPUR YOUTH SUICIDE ATTEMPT

कानपुर के शिवराजपुर इलाके में एक युवक ने जान देने की कोशिश की. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 8:27 AM IST

कानपुर : शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने घर के झगड़े में जान देने की कोशिश की. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. युवक ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अजौली गांव की है. शुक्रवार की देर शाम प्रांशू (22) पुत्र रामपाल ने घर के झगड़े में जान देने की कोशिश की. इससे परिवार के लोग हैरान रह गए. उन्होंने किसी तरह से युवक को बचाया, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. परिवार के लोग उसे लेकर शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

यहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रांशू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. शिवराजपुर एसएचओ ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. युवक नशे का आदी बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले में ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे. उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

वहीं आसपास के लोगों के अनुसार करीब 10 दिनों से प्रांशू का परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था. परिवार के लोग उसे नशा छोड़ने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह तैयार नहीं था. इसे लेकर वह परिवार से झगड़ने लगता था. फिलहाल युवक की हालत गंभीर है. पुलिस उसकी हालत में सुधार होने पर उसके बयान दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें : हेलो! भैया सुबह 10:30 बजे तक आ जाया करो... मैं मंत्रीजी से बात कर लूंगी, विश्वविद्यालय में कर्मचारी से मारपीट मामले में ऑडियो वायरल

कानपुर : शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने घर के झगड़े में जान देने की कोशिश की. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. युवक ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अजौली गांव की है. शुक्रवार की देर शाम प्रांशू (22) पुत्र रामपाल ने घर के झगड़े में जान देने की कोशिश की. इससे परिवार के लोग हैरान रह गए. उन्होंने किसी तरह से युवक को बचाया, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. परिवार के लोग उसे लेकर शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

यहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रांशू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. शिवराजपुर एसएचओ ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. युवक नशे का आदी बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले में ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे. उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

वहीं आसपास के लोगों के अनुसार करीब 10 दिनों से प्रांशू का परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था. परिवार के लोग उसे नशा छोड़ने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह तैयार नहीं था. इसे लेकर वह परिवार से झगड़ने लगता था. फिलहाल युवक की हालत गंभीर है. पुलिस उसकी हालत में सुधार होने पर उसके बयान दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें : हेलो! भैया सुबह 10:30 बजे तक आ जाया करो... मैं मंत्रीजी से बात कर लूंगी, विश्वविद्यालय में कर्मचारी से मारपीट मामले में ऑडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.