ETV Bharat / state

दोस्तों संग गंभीरी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, 15 दिन में यह तीसरी घटना - young man drowned in river

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 3:30 PM IST

भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में गंभीरी नदी में नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चालकर युवक के शव को बाहर निकलवाया गया.

MAN DIED AFTER DROWNING,  GAMBHIRI RIVER IN BHARATPUR
गंभीरी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत. (ETV Bharat jaipur)

भरतपुरः जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला ज्ञानी के एक घर में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं. दोस्तों के साथ गंभीरी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ और प्रशासन ने दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से तलाश कर बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

दोस्तों के साथ गया था नहानेः बयाना एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे गांव नगला ज्ञानी निवासी मोहनू (28) पुत्र धर्म सिंह जाटव अपने तीन दोस्तों के साथ गंभीरी नदी में नहाने गया था. इस दौरान मोहनू नदी में डूबने लगा. दोस्तों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर आए, लेकिन तब तक युवक मोहनू नदी के पानी में डूब गया. सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

पढ़ेंः राजस्थान के चाकसू में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four Children Died Due To Drowning

दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनः सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को तलाशकर बाहर निकाला. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

15 दिन में 10 की मौतः बयाना क्षेत्र में बीते 15 दिन में नदी में डूबने की यह तीसरी घटना है. बीते दिनों नगला होंता में नदी में डूबने से 7 युवकों की व खिरकवास में दो युवकों की मौत हो चुकी है. इसके बाद अब एक और युवक की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. ऐसे में पिछले 15 दिन में 10 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है.

भरतपुरः जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला ज्ञानी के एक घर में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं. दोस्तों के साथ गंभीरी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ और प्रशासन ने दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से तलाश कर बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

दोस्तों के साथ गया था नहानेः बयाना एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे गांव नगला ज्ञानी निवासी मोहनू (28) पुत्र धर्म सिंह जाटव अपने तीन दोस्तों के साथ गंभीरी नदी में नहाने गया था. इस दौरान मोहनू नदी में डूबने लगा. दोस्तों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर आए, लेकिन तब तक युवक मोहनू नदी के पानी में डूब गया. सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

पढ़ेंः राजस्थान के चाकसू में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four Children Died Due To Drowning

दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनः सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को तलाशकर बाहर निकाला. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

15 दिन में 10 की मौतः बयाना क्षेत्र में बीते 15 दिन में नदी में डूबने की यह तीसरी घटना है. बीते दिनों नगला होंता में नदी में डूबने से 7 युवकों की व खिरकवास में दो युवकों की मौत हो चुकी है. इसके बाद अब एक और युवक की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. ऐसे में पिछले 15 दिन में 10 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.