जैसलमेर: जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में पीटीएम के पास बुधवार को एक ट्रैक्टर पलटी खा गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को मिलने पर एएसआई हरीराम मय जाब्ते के साथ मोके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी. सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के पिता ने पुलिस को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दी और पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
एएसआई हरिराम ने बताया कि पीटीएम चौराहे से करीब एक किलोमीटर आगे सुल्ताना की तरफ ट्रैक्टर पलटी खा गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से 24 वर्षीय लेखराम पुत्र पतराम की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें : लोक परिवहन बस ने 6 बाइक सवारों को मारी टक्कर, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा - Brakes of Lok Parivahan Bus Failed
मृतक के पिता की ओर से दी गई एफआईआर में बताया गया है कि पीटीएम से लेखराम पैदल खेत की तरफ जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर लेखराम पर चढ़ गया. लेखराम की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : सख्ती भी दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे को नहीं बना पा रही 'एक्सीडेंट फ्री', 8 माह में 10 हजार वाहनों के काटे चालान - Road Accident