ETV Bharat / state

युवक बना किन्नर, मां ने पुलिस से लगाई गुहार, लगाए ये आरोप - A young man became a transgender

जोधपुर में एक मां ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसके बेटे का अपहरण करके जबरदस्ती किन्नर बना दिया गया है, लेकिन जब पुलिस ने युवक को बुलाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपना मर्जी से किन्रर बना है. पढ़िए पूरी खबर.

युवक बना किन्नर
युवक बना किन्नर (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 3:50 PM IST

जोधपुर : लूणी थाना क्षेत्र से कुछ समय पहले घर से निकले एक युवक का किन्नर बनने का मामला समाने आया है. युवक ने परजिनों से कहा कि वह अपनी मर्जी से किन्नरों के साथ उदयपुर के गोगुंदा में रह रहा है. उसने कहा कि वह अब घर नहीं आएगा, लेकिन 2 दिन पहले ही युवक की मां ने लूणी पुलिस थाने में उसका किडनैप किए जाने और किन्नरों द्वारा उसका शोषण किए जाने का परिवाद दिया है.

लूणी थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि परिवाद मिलने के बाद जांच करते हुए गोगुंदा थाना से संपर्क कर युवक को जोधपुर बुलाया गया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से किन्नर बना है और उसे अपने घर वापस नहीं जाना है. उसने बताया कि उसके साथ किसी ने जबरदस्ती नहीं की है. युवक ने यह भी कहा कि उसके मां-बाप आराम से रहें और पुलिस को परेशान ना करें.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के सीकर में किन्नर से हैवानियत, शादी का झांसा देकर ऐंठे पैसे और फिर दी ये खौफनाक सजा - Transgender brutalized in Sikar

14 माह पहले गया था घर से : वहीं, युवक की मां ने पुलिस पर आरोप लगाए कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके फोन से ही दोनों की बातचीत के ऑडियो बरामद किए थे. युवक कराब 14 माह पहले अपने घर से बिना बताए निकला था. बाद में जब उसकी मां से बात हुई, तो उसने बताया कि वह एक युवक के साथ उदयपुर के गोगुंदा में आ गया है और किन्नरों के साथ रह रहा है. अब वह जोधपुर वापस नहीं आएगा.

जोधपुर : लूणी थाना क्षेत्र से कुछ समय पहले घर से निकले एक युवक का किन्नर बनने का मामला समाने आया है. युवक ने परजिनों से कहा कि वह अपनी मर्जी से किन्नरों के साथ उदयपुर के गोगुंदा में रह रहा है. उसने कहा कि वह अब घर नहीं आएगा, लेकिन 2 दिन पहले ही युवक की मां ने लूणी पुलिस थाने में उसका किडनैप किए जाने और किन्नरों द्वारा उसका शोषण किए जाने का परिवाद दिया है.

लूणी थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि परिवाद मिलने के बाद जांच करते हुए गोगुंदा थाना से संपर्क कर युवक को जोधपुर बुलाया गया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से किन्नर बना है और उसे अपने घर वापस नहीं जाना है. उसने बताया कि उसके साथ किसी ने जबरदस्ती नहीं की है. युवक ने यह भी कहा कि उसके मां-बाप आराम से रहें और पुलिस को परेशान ना करें.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के सीकर में किन्नर से हैवानियत, शादी का झांसा देकर ऐंठे पैसे और फिर दी ये खौफनाक सजा - Transgender brutalized in Sikar

14 माह पहले गया था घर से : वहीं, युवक की मां ने पुलिस पर आरोप लगाए कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके फोन से ही दोनों की बातचीत के ऑडियो बरामद किए थे. युवक कराब 14 माह पहले अपने घर से बिना बताए निकला था. बाद में जब उसकी मां से बात हुई, तो उसने बताया कि वह एक युवक के साथ उदयपुर के गोगुंदा में आ गया है और किन्नरों के साथ रह रहा है. अब वह जोधपुर वापस नहीं आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.