जोधपुर : लूणी थाना क्षेत्र से कुछ समय पहले घर से निकले एक युवक का किन्नर बनने का मामला समाने आया है. युवक ने परजिनों से कहा कि वह अपनी मर्जी से किन्नरों के साथ उदयपुर के गोगुंदा में रह रहा है. उसने कहा कि वह अब घर नहीं आएगा, लेकिन 2 दिन पहले ही युवक की मां ने लूणी पुलिस थाने में उसका किडनैप किए जाने और किन्नरों द्वारा उसका शोषण किए जाने का परिवाद दिया है.
लूणी थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि परिवाद मिलने के बाद जांच करते हुए गोगुंदा थाना से संपर्क कर युवक को जोधपुर बुलाया गया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से किन्नर बना है और उसे अपने घर वापस नहीं जाना है. उसने बताया कि उसके साथ किसी ने जबरदस्ती नहीं की है. युवक ने यह भी कहा कि उसके मां-बाप आराम से रहें और पुलिस को परेशान ना करें.
14 माह पहले गया था घर से : वहीं, युवक की मां ने पुलिस पर आरोप लगाए कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके फोन से ही दोनों की बातचीत के ऑडियो बरामद किए थे. युवक कराब 14 माह पहले अपने घर से बिना बताए निकला था. बाद में जब उसकी मां से बात हुई, तो उसने बताया कि वह एक युवक के साथ उदयपुर के गोगुंदा में आ गया है और किन्नरों के साथ रह रहा है. अब वह जोधपुर वापस नहीं आएगा.