बूंदी. जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक अपनी बहन को ससुराल से लेकर वापस गांव लौट रहा था. लालसोट मेगा हाइवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
मृतक के चाचा नेमीचन्द नागर ने बताया कि 23 मई को भारती की शादी की थी. शादी के बाद पहली बार उसका भाई लोकेन्द्र उसे लेने ससुराल माधोराजपुरा गया था. सोमवार शाम को लोकेन्द्र अपनी बहन भारती और 11 साल के भांजे को बाइक पर लेकर वापस गांव आ रहा था. लालसोट मेगा हाइवे पर उसकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए कोटा एमबीएस हॉस्पिटल लाए. जहां लोकेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. भारती व आदित्य का इलाज जारी है. लोकेन्द्र शादीशुदा था और भीलवाड़ा की फैक्ट्री में काम करता था.
केशवरायपाटन थाना एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि बारां के मांगरोल थाना इलाके का 27 वर्षीय लोकेंद्र अपनी बहन को लेने माधोराजपुरा आया था. सोमवार को बहन को लेकर वापस अपने गांव जा रहा था. पाटन रेलवे स्टेशन के आगे लालसोट मेगा हाइवे पर सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए कोटा लाया गया. जहां इलाज के दौरान लोकेंद्र ने दम तोड़ दिया. उसकी बहन भावना व 11 साल का भांजा अस्पताल में भर्ती है. कार के नंबर पता लग गए हैं. परिजनों की शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.