ETV Bharat / state

महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटते हुए की मारपीट, मामला दर्ज, 9 लोग गिरफ्तार - Woman stripped and beaten - WOMAN STRIPPED AND BEATEN

जयपुर में एक महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट
महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट का मामला (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 4:13 PM IST

जयपुर : राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना 20 सितंबर की बताई जा रही है. इस मारपीट की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित महिला ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में 4 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, अन्य लोगों की तलाश जारी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सड़क पर घसीटते हुए सरेराह निर्वस्त्र करके उसके साथ मारपीट की गई और किडनैप करके बस्सी की तरफ ले गए.

लात-घूंसो से मारपीट की : माणक चौक थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र के मुताबिक महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह जयपुर के चौड़ा रास्ता में रहती है. 20 सितंबर को रात के समय महिला का पति और ससुराल के अन्य लोगों समेत करीब 20 महिला-पुरुषों ने मिलकर जबरन उसके साथ मारपीट की. उसे घसीटते हुए सड़क पर ले आए और निर्वस्त्र करके लात-घूंसो से मारपीट की. गले से सोने की चेन और अन्य जेवरात छीन लिए महिला के साथ अभद्र भाषा में बातचीत करके जान से मारने की धमकी दी गई.

इसे भी पढ़ें- Dholpur Crime News: जादू टोने के शक में महिला की पिटाई, आरोपी जेठ गिरफ्तार

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी : महिला ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि सड़क पर लाकर मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान मोहल्ले के लोग भी तमाशबीन बनकर पूरे घटनाक्रम को देखते रहे, लेकिन इतने सारे लोगों के आगे किसी की हिम्मत नहीं हुई. महिला मदद के लिए चीखती- पुकारती रही. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले में जानकारी जुटा रही है.

21 सिंतबर का मामला : पीड़ित महिला का आरोप है कि मारपीट करने के बाद गाड़ी में डालकर उसे बस्सी इलाके में ले गए थे. इसके बाद महिला को कुछ लोग बस्सी थाने पर लेकर आए. बस्सी थाने में महिला ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया. मामला जयपुर के माणक चौक थाना इलाके का होने से बस्सी थाना पुलिस ने महिला को माणक चौक थाना पुलिस के पास भेज दिया. इसके बाद माणक चौक थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर 21 सितंबर को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जयपुर : राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना 20 सितंबर की बताई जा रही है. इस मारपीट की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित महिला ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में 4 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, अन्य लोगों की तलाश जारी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सड़क पर घसीटते हुए सरेराह निर्वस्त्र करके उसके साथ मारपीट की गई और किडनैप करके बस्सी की तरफ ले गए.

लात-घूंसो से मारपीट की : माणक चौक थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र के मुताबिक महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह जयपुर के चौड़ा रास्ता में रहती है. 20 सितंबर को रात के समय महिला का पति और ससुराल के अन्य लोगों समेत करीब 20 महिला-पुरुषों ने मिलकर जबरन उसके साथ मारपीट की. उसे घसीटते हुए सड़क पर ले आए और निर्वस्त्र करके लात-घूंसो से मारपीट की. गले से सोने की चेन और अन्य जेवरात छीन लिए महिला के साथ अभद्र भाषा में बातचीत करके जान से मारने की धमकी दी गई.

इसे भी पढ़ें- Dholpur Crime News: जादू टोने के शक में महिला की पिटाई, आरोपी जेठ गिरफ्तार

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी : महिला ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि सड़क पर लाकर मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान मोहल्ले के लोग भी तमाशबीन बनकर पूरे घटनाक्रम को देखते रहे, लेकिन इतने सारे लोगों के आगे किसी की हिम्मत नहीं हुई. महिला मदद के लिए चीखती- पुकारती रही. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले में जानकारी जुटा रही है.

21 सिंतबर का मामला : पीड़ित महिला का आरोप है कि मारपीट करने के बाद गाड़ी में डालकर उसे बस्सी इलाके में ले गए थे. इसके बाद महिला को कुछ लोग बस्सी थाने पर लेकर आए. बस्सी थाने में महिला ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया. मामला जयपुर के माणक चौक थाना इलाके का होने से बस्सी थाना पुलिस ने महिला को माणक चौक थाना पुलिस के पास भेज दिया. इसके बाद माणक चौक थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर 21 सितंबर को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.