मसूरी: नगर पालिका के सर्वेंट क्वार्टर्स की हालत बद से बदतर हो गई है. मसूरी के स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी के कमरे के किचन का लेंटर अचानक गिर गया. मलबे की चपेट में महिला आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा महिला को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सभासद दर्शन रावत और स्थानीय जनप्रतिनिधि राजीव अग्रवाल मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना नगर पालिका मसूरी के अधिशासी अधिकारी को दी गई. जिसके बाद नगर पालिका की निर्माण की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
किचन का लेंटर गिरने से महिला घायल: स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि जब सफाई कर्मचारी की पत्नी नाश्ता बना रही थी, तभी किचन का लेंटर भरभरा कर गिर गया. इससे वह महिला घायल हो गई. किचन में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका के अधीन आने वाले सफाई कर्मचारियों के बिल्डिंगों का हाल काफी खराब है. स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र की पालिका कर्मचारियों की बिल्डिंग 1950 में निर्मित हुई थी. 74 साल में इसकी हालत अब खराब हो गई है. प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ चुका है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि बिल्डिंग को नया स्वरूप दिए जाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए.
बिल्डिंग के पुनर्निर्माण की मांग: पूर्व सभासद दर्शन रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिल्डिंग के रिपेयर के लिए काफी काम कराया गया था. सभी कर्मचारियों के कमरों को भी बेहतर बनाया गया था. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और इसका पुनर्निर्माण किया जाना जरूरी है. ऐसे में पिछले बोर्ड में कर्मचारियों की बिल्डिंग के नवनिर्माण को लेकर प्रस्ताव रखा गया था, परंतु वह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया.
सरकारी आवासों की हालत खराब: स्थानीय जनप्रतिनिधि राजीव अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में सरकारी कर्मचारियों के आवासों की हालत काफी खराब है. सफाई कर्मचारियों के आवास को पुनर्निर्माण की जरूरत है. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन को सभी सफाई कर्मचारियों के आवास का निरीक्षण कर, उनके पुनर्निर्माण को लेकर कार्य योजना बनानी चाहिए. उन्होंने पूर्व में पालिका द्वारा कर्मचारियों के कमरों के रिपेयर को लेकर किये गए कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये.
ये भी पढ़ें: