ETV Bharat / state

मसूरी में सफाई कर्मचारियों की बिल्डिंग का लेंटर गिरने से महिला घायल, जर्जर हो चुकी है 74 साल पुरानी इमारत - MUSSOORIE BUILDING INCIDENT

सफाई कर्मचारी की पत्नी खाना बना रही थी, तभी किचन का लेंटर गिर गया, लोगों ने बिल्डिंग के पुनर्निर्माण की मांग की

MUSSOORIE BUILDING INCIDENT
मसूरी में सफाई कर्मचारियों की बिल्डिंग (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 2:57 PM IST

मसूरी: नगर पालिका के सर्वेंट क्वार्टर्स की हालत बद से बदतर हो गई है. मसूरी के स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी के कमरे के किचन का लेंटर अचानक गिर गया. मलबे की चपेट में महिला आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा महिला को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सभासद दर्शन रावत और स्थानीय जनप्रतिनिधि राजीव अग्रवाल मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना नगर पालिका मसूरी के अधिशासी अधिकारी को दी गई. जिसके बाद नगर पालिका की निर्माण की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

किचन का लेंटर गिरने से महिला घायल: स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि जब सफाई कर्मचारी की पत्नी नाश्ता बना रही थी, तभी किचन का लेंटर भरभरा कर गिर गया. इससे वह महिला घायल हो गई. किचन में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका के अधीन आने वाले सफाई कर्मचारियों के बिल्डिंगों का हाल काफी खराब है. स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र की पालिका कर्मचारियों की बिल्डिंग 1950 में निर्मित हुई थी. 74 साल में इसकी हालत अब खराब हो गई है. प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ चुका है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि बिल्डिंग को नया स्वरूप दिए जाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए.

सफाई कर्मचारियों की बिल्डिंग का लेंटर गिरने से महिला घायल (VIDEO- ETV Bharat)

बिल्डिंग के पुनर्निर्माण की मांग: पूर्व सभासद दर्शन रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिल्डिंग के रिपेयर के लिए काफी काम कराया गया था. सभी कर्मचारियों के कमरों को भी बेहतर बनाया गया था. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और इसका पुनर्निर्माण किया जाना जरूरी है. ऐसे में पिछले बोर्ड में कर्मचारियों की बिल्डिंग के नवनिर्माण को लेकर प्रस्ताव रखा गया था, परंतु वह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया.

सरकारी आवासों की हालत खराब: स्थानीय जनप्रतिनिधि राजीव अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में सरकारी कर्मचारियों के आवासों की हालत काफी खराब है. सफाई कर्मचारियों के आवास को पुनर्निर्माण की जरूरत है. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन को सभी सफाई कर्मचारियों के आवास का निरीक्षण कर, उनके पुनर्निर्माण को लेकर कार्य योजना बनानी चाहिए. उन्होंने पूर्व में पालिका द्वारा कर्मचारियों के कमरों के रिपेयर को लेकर किये गए कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये.
ये भी पढ़ें:

मसूरी: नगर पालिका के सर्वेंट क्वार्टर्स की हालत बद से बदतर हो गई है. मसूरी के स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी के कमरे के किचन का लेंटर अचानक गिर गया. मलबे की चपेट में महिला आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा महिला को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सभासद दर्शन रावत और स्थानीय जनप्रतिनिधि राजीव अग्रवाल मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना नगर पालिका मसूरी के अधिशासी अधिकारी को दी गई. जिसके बाद नगर पालिका की निर्माण की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

किचन का लेंटर गिरने से महिला घायल: स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि जब सफाई कर्मचारी की पत्नी नाश्ता बना रही थी, तभी किचन का लेंटर भरभरा कर गिर गया. इससे वह महिला घायल हो गई. किचन में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका के अधीन आने वाले सफाई कर्मचारियों के बिल्डिंगों का हाल काफी खराब है. स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र की पालिका कर्मचारियों की बिल्डिंग 1950 में निर्मित हुई थी. 74 साल में इसकी हालत अब खराब हो गई है. प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ चुका है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि बिल्डिंग को नया स्वरूप दिए जाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए.

सफाई कर्मचारियों की बिल्डिंग का लेंटर गिरने से महिला घायल (VIDEO- ETV Bharat)

बिल्डिंग के पुनर्निर्माण की मांग: पूर्व सभासद दर्शन रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिल्डिंग के रिपेयर के लिए काफी काम कराया गया था. सभी कर्मचारियों के कमरों को भी बेहतर बनाया गया था. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और इसका पुनर्निर्माण किया जाना जरूरी है. ऐसे में पिछले बोर्ड में कर्मचारियों की बिल्डिंग के नवनिर्माण को लेकर प्रस्ताव रखा गया था, परंतु वह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया.

सरकारी आवासों की हालत खराब: स्थानीय जनप्रतिनिधि राजीव अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में सरकारी कर्मचारियों के आवासों की हालत काफी खराब है. सफाई कर्मचारियों के आवास को पुनर्निर्माण की जरूरत है. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन को सभी सफाई कर्मचारियों के आवास का निरीक्षण कर, उनके पुनर्निर्माण को लेकर कार्य योजना बनानी चाहिए. उन्होंने पूर्व में पालिका द्वारा कर्मचारियों के कमरों के रिपेयर को लेकर किये गए कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 26, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.