ETV Bharat / state

प्रसव के दौरान महिला मौत, परिजनों का आरोप निजी अस्पताल में नर्स की लापरवाही से गई जान - negligence in treatment

कुचामनसिटी में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने निजी अस्पताल की नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

प्रसव के दौरान महिला मौत
प्रसव के दौरान महिला मौत (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 6:55 PM IST

कुचामनसिटी. जिले के छोटी खाटू कस्बे में निजी क्लीनिक पर प्रसव के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने चिकित्साकर्मी की लापरवाही से महिला की मौत होने का आरोप लगाया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि खुनखुना थाने में महिला की मौत को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.

एसपी ने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली कि रूंवा गांव निवासी बलबीर चौकीदार की पत्नी कंचन को प्रसव पीड़ा हुई, तो उसने छोटी खाटू कस्बे स्थित निजी क्लीनिक में प्रसव के लिए भर्ती करवाया गया. परिजनों का आरोप है कि महिला को भर्ती कर उसे प्रसव के लिए इलाज देना शुरू किया, लेकिन लापरवाही के चलते महिला की हालत बिगड़ती चली गई. ज्यादा हालत बिगड़ने पर महिला को जायल के निजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-नीमकाथाना में प्रसूता की मौत का मामला, औषधि नियंत्रक विभाग ने कहा- दूषित ब्लड चढ़ाने की आशंका - Maternal Death Case

रास्ते में ही हो गई थी महिला की मौत : परिजनों ने महिला को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकत्सकों ने उसे को मृत घोषित कर दिया. बांगड़ जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार महिला की अस्पताल पहुंचने के एक घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं, महिला की मौत से नाराज परिजनों ने छोटी खाटू के निजी क्लीनिक संचालक पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

कुचामनसिटी. जिले के छोटी खाटू कस्बे में निजी क्लीनिक पर प्रसव के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने चिकित्साकर्मी की लापरवाही से महिला की मौत होने का आरोप लगाया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि खुनखुना थाने में महिला की मौत को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.

एसपी ने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली कि रूंवा गांव निवासी बलबीर चौकीदार की पत्नी कंचन को प्रसव पीड़ा हुई, तो उसने छोटी खाटू कस्बे स्थित निजी क्लीनिक में प्रसव के लिए भर्ती करवाया गया. परिजनों का आरोप है कि महिला को भर्ती कर उसे प्रसव के लिए इलाज देना शुरू किया, लेकिन लापरवाही के चलते महिला की हालत बिगड़ती चली गई. ज्यादा हालत बिगड़ने पर महिला को जायल के निजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-नीमकाथाना में प्रसूता की मौत का मामला, औषधि नियंत्रक विभाग ने कहा- दूषित ब्लड चढ़ाने की आशंका - Maternal Death Case

रास्ते में ही हो गई थी महिला की मौत : परिजनों ने महिला को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकत्सकों ने उसे को मृत घोषित कर दिया. बांगड़ जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार महिला की अस्पताल पहुंचने के एक घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं, महिला की मौत से नाराज परिजनों ने छोटी खाटू के निजी क्लीनिक संचालक पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.