ETV Bharat / state

टांके में गिरने से 50 वर्षीय महिला की मौत, पानी निकलते समय हुआ हादसा

बाड़मेर के एक गांव में टांके में गिरने से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Woman Died Falling Into A Tank
बाड़मेर के जिला अस्पताल में कार्रवाई करती पुलिस (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Updated : 54 minutes ago

बाड़मेर: जिले में सोमवार सुबह एक महिला की घर के आगे बने टांके से गिरने से मौत हो गई. पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया. इससे यह हादसा हो गया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

टांके में गिरने से 50 वर्षीय महिला की मौत (Video ETV Bharat Barmer)

रीको थाने के हेड कांस्टेबल केसराराम ने बताया कि क्षेत्र के धन्ने का तला ग्राम पंचायत के दीनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय जमना देवी सोमवार सुबह अपने घर के बने टांके से पानी निकाल रही थी. इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वह पानी के टैंक के अंदर गिर गई. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद महिला को टांके से बाहर निकाल कर परिजन उसे अचेत अवस्था में बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, डेड बॉडी पर मिले चोट के निशान

हेड कांस्टेबल केसराराम ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दीनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय जमना देवी पत्नी हुकमाराम की टांके में डूबने से मौत हो गई है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने पानी भरते समय पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बाड़मेर: जिले में सोमवार सुबह एक महिला की घर के आगे बने टांके से गिरने से मौत हो गई. पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया. इससे यह हादसा हो गया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

टांके में गिरने से 50 वर्षीय महिला की मौत (Video ETV Bharat Barmer)

रीको थाने के हेड कांस्टेबल केसराराम ने बताया कि क्षेत्र के धन्ने का तला ग्राम पंचायत के दीनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय जमना देवी सोमवार सुबह अपने घर के बने टांके से पानी निकाल रही थी. इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वह पानी के टैंक के अंदर गिर गई. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद महिला को टांके से बाहर निकाल कर परिजन उसे अचेत अवस्था में बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, डेड बॉडी पर मिले चोट के निशान

हेड कांस्टेबल केसराराम ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दीनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय जमना देवी पत्नी हुकमाराम की टांके में डूबने से मौत हो गई है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने पानी भरते समय पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : 54 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.