भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के गांव कलसाड़ा में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत हो गई. घर में दो बेटियों की शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन जैसी ही मां की मौत की सूचना मिली पूरे घर में हाहाकार मच गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. मृतका की दो बेटियों की शादी दस दिन बाद होनी है.
बयाना सदर थाना एसएचओ जयप्रकाश परमार ने बताया कि गांव कलसाड़ा में बुधवार शाम ट्रैक्टर की टक्कर से 45 वर्षीया महिला किरण पत्नी अर्जुन चौधरी की मौत हो गई. महिला शाम को अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ेंः उदयपुर में दर्दनाक भीषण सड़क हादसा, जीप पलटने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
एसएचओ परमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतका का बयाना सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के परिजनों की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी. असल में मृतका किरण की दो बेटियों की शादी दस दिन बाद 4 फरवरी को होनी है. घर में सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बुधवार शाम को जैसे ही महिला की मौत की सूचना मिली घर में हाहाकार मच गया. बेटियों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.