डूंगरपुर: जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के ओबरी फला नाडा गांव में एक महिला ने अपने पीहर में आत्महत्या कर ली. अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पीहर पक्ष ने मृतका के पति पर रुपयों की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ओबरी थानाधिकारी मीना ने बताया कि इस मामले में ओबरी फला नाडा निवासी नाथू डिन्डोर ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी बेटी माया की शादी 6 साल पहले मेवड़ा निवासी महिपाल पारगी से की थी. उसके दो बच्चे है. आरोप है कि महिपाल आए दिन मारपीट करता था और रुपयों की मांग करता था. इसके चलते वह अपने बच्चों के साथ पीहर में रह रही थी. घटना के एक दिन पहले महिपाल का फोन आया था और उससे कुछ कहासुनी हुई. तनाव में आई माया ने अगले दिन आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: नाबालिग छात्रा और युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
थानाधिकारी ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उसे ओबरी अस्पताल ले गए और वहां से डूंगरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इधर गुरुवार को उपचार के दौरान माया की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. इधर मृतका के पीहर पक्ष ने उसके पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.