धौलपुर. जिले में अंधाधुंध फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक हाथ में बंदूक लेकर अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ एक के बाद एक आठ राउंड फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. 56 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा. युवक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी वीडियो को अपलोड किया है. फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने आरोपी की पहचान बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के जुबर्रा गांव निवासी आसाराम टाइगर के रूप की है.
सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो पुराना है. वीडियो में बंदूक से एक के बाद एक कई राउंड हवाई फायरिंग कर रहे युवक की पहचान हो गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो में जो जगह दिखाई दे रही है. उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आसाराम टाइगर के नाम से चल रही आईडी पर वीडियो अपलोड किया गया है. 56 सेकंड के वीडियो में युवक द्वारा 8 राउंड फायरिंग की गई है, जिसके साथ आधा दर्जन युवक भी मौजूद हैं. बाड़ी सदर थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो किसी शादी समारोह का दिख रहा है. फायरिंग कर रहे युवक की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर उससे हथियार की भी जानकारी की जाएगी. फिलहाल युवक की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
युवाओं में हथियारों के प्रति बढ़ा ट्रेंड : धौलपुर जिले में युवाओं में हथियारों के प्रति ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है. शादी समारोह, महफिल जन्मदिन पार्टी आदि कार्यक्रमों में युवाओं द्वारा जोश में होश खोकर कानून विरुद्ध काम किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में युवाओं द्वारा अधिकांश अवैध हथियारों के साथ फायरिंग करने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. हाल ही में राजाखेड़ा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक अधेड़ की मौत हुई थी.