ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तेज रफ्तार फॉक्सवैगन और ऑल्टो कार की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौत, 3 घायल - HALDWANI ROAD ACCIDENT

ऑल्टो में सवार मां बेटे की मौत, पत्नी घायल, फॉक्सवैगन में बैठे 2 लोग जख्मी, दीपावली की खुशियों पर लगा हादसे का ग्रहण

HALDWANI ROAD ACCIDENT
हल्द्वानी में सड़क हादसा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 2:08 PM IST

हल्द्वानी: दीपावली के मौके पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मुखानी थाना क्षेत्र के हल्द्वानी- कालाढूंगी मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऑल्टो और फॉक्सवैगन कारों की टक्कर: मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि अमलतास विला कालाढूंगी रोड के पास एक ऑल्टो कार और फॉक्सवैगन कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई. ऑल्टो कार कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रही थी. फॉक्सवैगन कार हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

हादसे में 2 लोगों की मौत 3 घायल: हादसे में ऑल्टो में सवार 40 वर्षीय कमलेश सिंह निवासी बैल पड़ाव और उनकी माता 60 वर्षीय भावना सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है. कमलेश सिंह की पत्नी 35 वर्षीय भावना गंभीर रूप से घायल हुई हैं. इसके अलावा फॉक्सवैगन कार में सवार एक महिला और पुरुष भी घायल हुए हैं. सभी घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तेज रफ्तार ने दीपावली की खुशियां छीनीं: मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि प्रथम दृष्टया पाया गया है कि तेज गति और लापरवाही के चलते दोनों कारों में आमने-सामने टक्कर हुई है. फिलहाल हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:

हल्द्वानी: दीपावली के मौके पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मुखानी थाना क्षेत्र के हल्द्वानी- कालाढूंगी मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऑल्टो और फॉक्सवैगन कारों की टक्कर: मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि अमलतास विला कालाढूंगी रोड के पास एक ऑल्टो कार और फॉक्सवैगन कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई. ऑल्टो कार कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रही थी. फॉक्सवैगन कार हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

हादसे में 2 लोगों की मौत 3 घायल: हादसे में ऑल्टो में सवार 40 वर्षीय कमलेश सिंह निवासी बैल पड़ाव और उनकी माता 60 वर्षीय भावना सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है. कमलेश सिंह की पत्नी 35 वर्षीय भावना गंभीर रूप से घायल हुई हैं. इसके अलावा फॉक्सवैगन कार में सवार एक महिला और पुरुष भी घायल हुए हैं. सभी घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तेज रफ्तार ने दीपावली की खुशियां छीनीं: मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि प्रथम दृष्टया पाया गया है कि तेज गति और लापरवाही के चलते दोनों कारों में आमने-सामने टक्कर हुई है. फिलहाल हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.