ETV Bharat / state

कांसगंज में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, चपेट में आने से एक किशोर की मौत, तीन लोग घायल - Kansganj News

सहावर कोतवाली क्षेत्र के चांडी गांव में निर्माणाधीन मकान का लेंटर (teenager died in Kansganj) भरभराकर गिर गया. जिसकी चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग मलबे में दबकर घायल हो गए.

किशोर की मौत
किशोर की मौत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 1:30 PM IST

कासगंज : जिले में सहावर कोतवाली क्षेत्र के चांडी गांव में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से किशोर की मौत हो गई, जबकि मृतक के पिता सहित तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को अस्पताल ले जाया गया, वहीं किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के मुताबिक, घटना कासगंज जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र के चांडी गांव की बताई जा रही है. गांव के रहने वाले लाल सिंह के यहां ट्रैक्टर खड़ा करने के लिए निर्माणाधीन मकान में लेंटर डाला जा रहा था. शुक्रवार देर शाम अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी, जिसके चलते मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया. वहीं, गांव के ही रहने वाले राजेश कुछ काम के लिए लाल सिंह के घर पर आए हुए थे. पीछे-पीछे राजेश का बेटा ऋषभ (12) भी उनके साथ चला आया. वहीं, मकान मालिक लाल सिंह का पुत्र विकास (16) भी लेंटर के नीचे खड़ा था. इसी दौरान लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसके मलबे में राजेश का ऋषभ, लाल सिंह, ग्रामीण राजेश और लाल सिंह का बेटा विकास दब गए. हादसा होते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े. तत्काल स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान राजेश के बेटे ऋषभ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल लाल सिंह, उनके पुत्र विकास और राजेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


इस दौरान घटना की सूचना पर सहावर उप जिलाधिकारी कोमल पवार मौके पर पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कासगंज : जिले में सहावर कोतवाली क्षेत्र के चांडी गांव में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से किशोर की मौत हो गई, जबकि मृतक के पिता सहित तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को अस्पताल ले जाया गया, वहीं किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के मुताबिक, घटना कासगंज जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र के चांडी गांव की बताई जा रही है. गांव के रहने वाले लाल सिंह के यहां ट्रैक्टर खड़ा करने के लिए निर्माणाधीन मकान में लेंटर डाला जा रहा था. शुक्रवार देर शाम अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी, जिसके चलते मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया. वहीं, गांव के ही रहने वाले राजेश कुछ काम के लिए लाल सिंह के घर पर आए हुए थे. पीछे-पीछे राजेश का बेटा ऋषभ (12) भी उनके साथ चला आया. वहीं, मकान मालिक लाल सिंह का पुत्र विकास (16) भी लेंटर के नीचे खड़ा था. इसी दौरान लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसके मलबे में राजेश का ऋषभ, लाल सिंह, ग्रामीण राजेश और लाल सिंह का बेटा विकास दब गए. हादसा होते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े. तत्काल स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान राजेश के बेटे ऋषभ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल लाल सिंह, उनके पुत्र विकास और राजेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


इस दौरान घटना की सूचना पर सहावर उप जिलाधिकारी कोमल पवार मौके पर पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : मानसून सीजन : देशभर में हो चुकी है 716 लोगों की मौत, NDRF की 111 टीमें तैनात

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 45 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.