ETV Bharat / state

शिक्षक की पानी के टैंक में गिरने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - TEACHER DIES IN WATER TANK IN DAUSA

दौसा में नहाते समय पानी की टंकी में गिरकर एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई.

टैंक में गिरने से शिक्षक की मौत
टैंक में गिरने से शिक्षक की मौत (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 3:21 PM IST

दौसा : जिले के बसवा थाना इलाके में मंगलवार को एक शिक्षक की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद शिक्षक के परिजन उन्हें बांदीकुई अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. बसवा थाना पुलिस भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची. यहां शिक्षक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

बसवा थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि शिक्षक की मौत नहाने के दौरान पैर फिसलने से पानी के टैंक में गिरने के कारण हुई है. मृतक शिक्षक ललित मोहन सैनी (46) पंचमुखी कॉलोनी में रहते थे और मोराड़ी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. घटना के वक्त वह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे. नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह घर के पानी के टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में खेलते समय पानी के टैंक में गिरने से मासूम की मौत

परिजनों को टैंक में तैरता मिला शव : घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. परिजन जब घर पहुंचे तो शिक्षक ललित मोहन को न पाकर उन्हें ढूंढ़ने लगे. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिले, तो किसी ने पानी के टैंक में देखा तो वहां उनका शव तैरता हुआ नजर आया. परिजनों ने तुरंत उन्हें टैंक से निकाला और बांदीकुई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

दौसा : जिले के बसवा थाना इलाके में मंगलवार को एक शिक्षक की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद शिक्षक के परिजन उन्हें बांदीकुई अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. बसवा थाना पुलिस भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची. यहां शिक्षक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

बसवा थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि शिक्षक की मौत नहाने के दौरान पैर फिसलने से पानी के टैंक में गिरने के कारण हुई है. मृतक शिक्षक ललित मोहन सैनी (46) पंचमुखी कॉलोनी में रहते थे और मोराड़ी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. घटना के वक्त वह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे. नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह घर के पानी के टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में खेलते समय पानी के टैंक में गिरने से मासूम की मौत

परिजनों को टैंक में तैरता मिला शव : घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. परिजन जब घर पहुंचे तो शिक्षक ललित मोहन को न पाकर उन्हें ढूंढ़ने लगे. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिले, तो किसी ने पानी के टैंक में देखा तो वहां उनका शव तैरता हुआ नजर आया. परिजनों ने तुरंत उन्हें टैंक से निकाला और बांदीकुई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.