नई दिल्ली: डीसीपी नॉर्थ वेस्ट अभिषेक धानिया ने कहा, "हमें कल दोपहर 12 बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि एक कार ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी है. मौके पर पहुंचने पर हमें पता चला कि एक 7 वर्षीय बच्चा घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया था... जांच करने पर पता चला कि एक 17 वर्षीय लड़का कार चला रहा था. उसे पकड़ लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है, हमने गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल हुआ 7 सालका बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है.
बता दें सोमवार को दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक तेज रफ्तार सेट्रो कार बेकाबू हो गई थी और उसने टू व्हीलर बाइक समेत कई राहगीरों को टक्कर मार दी थी. कार चालक का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया. चश्मदीदों की माने तो इस हादसे में एक 7 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सेंट्रो गाड़ी को एक नाबालिग चला रहा था. जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है जो आदर्श नगर इलाके का रहने वाला है.
#WATCH | Delhi: DCP North West Abhishek Dhania says, " we got a pcr call yesterday at 12 pm that a car has rammed into a few people. upon reaching the spot, we came to know that a 7-year-old had been injured and had been taken to the hospital... upon investigation, it was found… https://t.co/UbtSAmY3Me pic.twitter.com/2PN7OyicWC
— ANI (@ANI) December 17, 2024
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अपना नियंत्रण खो चुकी थी जिसके बाद इस तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद डाला. गाड़ी खड़े लोगों से जा टकराई. लेकिन इस दौरान एक 7 साल का बच्चा गाड़ी के नीचे फंस गया जिसे लोगों ने निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
सबसे पहले सेंट्रो गाड़ी चैंपियन गाड़ी से जा भिड़ी, इसके बाद सेंट्रो कार ने कई लोगों को टक्कर मारी. इस दौरान एक बुजुर्ग जो अपनी गोदी में 7 साल के बच्चे को लेकर जा रहे थे उनको इतनी जोरदार टक्कर लगी कि उनकी गोद से गिरकर बच्चा इस कार के नीचे आ गया और कार सवार उसे कुछ मीटर की दूरी तक घसीटता हुआ ले गया.
पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया
फिलहाल पुलिस ने कार चालक नाबालिग को अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे वह उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस ने सेंट्रो कार को अपने कब्जे में ले लिया है और घायल परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला, एक की मौत, देखें Video
ये भी पढ़ें- शादी के लिए लड़की देख कर लौट रहा था परिवार, तभी हुआ भयंकर सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत