जींद: जिले में एक कपड़ा व्यापारी को कपड़ा कंपनी की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर लगभग सवा 13 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. गुरुवार को साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
दरअसल, गुरुवार को तांगा चौक निवासी दीपक वर्मा ने पुलिस शिकायत दी कि वह कपड़े का कारोबार करता है. उसने एक कंपनी के कपड़ा ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर कंपनी की एक साइट पर आवेदन किया, जिसे वो ऑफिशियल साइट समझ बैठा, जिसके बाद उसके फोन पर एक कॉल आई. बातचीत के बाद आरोपित ने उसके पास कुछ दस्तावेज भेजे, जिसके बाद उसने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर उनकी मेल पर भेज दिए. गत 16 सितंबर को उसके पास मेल आई कि आवेदन मंजूर हो गया है, जिसके बाद बैंक का खाता नंबर देकर एक लाख 75 हजार 500 रुपये जमा कराने के लिए कहा गया. उसने राशि जमा करवाई लेकिन बाद में उसे अलग-अलग खातों में 15 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया. वह राशि भेजने के लिए फिर एनओसी के नाम पर 40 हजार रुपये और खाते में डलवा लिए. गत 20 सितंबर तक वह 13 लाख 25 हजार 500 रुपये आरोपितों के खाते में जमा करवा चुका था. आरोपित सभी पेमेंट की रसीद भेजते रहे.
इसे भी पढ़ें : 25 लाख से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाला बैंक का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार, गुरुग्राम साइबर पुलिस की कार्रवाई - Cyber Fraud in Gurugram
कंपनी से बात करने पर राज खुला : पीड़ित ने बताया कि बाद में उसने आरोपित को एग्रीमेंट करने के लिए कहा तो आरोपित ने फिर से 5.75 लाख रुपये जमा करने को कहा. इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद उसने कंपनी का दूसरा नंबर ढूंढ कर बात की तो पूरा माजरा समझ आया. इस पर साइबर थाना पुलिस ने दीपक वर्मा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.