नई दिल्ली: स्कूल में सहपाठी के साथ मजाक करने पर नाबालिग ने अपने साथ पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले आपस में हुए मामूली विवाद के बाद अगले दिन इस वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूल के अंदर आरोपी नाबालिग चाकू लेकर स्कूल के अंदर आया. और चलती क्लास में वारदात को अंजाम दिया. घायल हालत में छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपी नाबालिग छात्र पुलिस ने पकड़कर बाल सुधार केंद्र भेज दिया.
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सरकारी स्कूल के अंदर ही शुक्रवार दोपहर को 11वीं के छात्र ने अपने एक सहपाठी के साथ चाकू बाजी की वारदात को अंजाम दिया. सरकारी स्कूल के 11वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच में किसी बात को लेकर मजाक हुआ और यही मजाक झगड़े की वजह बन गया और मारपीट में तब्दील हो गया. शुक्रवार को तो वहां मौजूद कुछ स्कूली छात्रों ने दोनों के बीच में सुलह करा कर मामले को शांत कर दिया
लेकिन अगले दिन आरोपी नाबालिग छात्र हमले की साजिश रचते हुए अपने स्कूल बैग में चाकू लेकर स्कूल पहुंचा, जहां मौका देखते ही उसने अपने साथ पढ़ने वाले लड़के पर चाकू से हमला कर दिया.16 वर्षीय युवक वहीं गिर पड़ा इसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायल छात्र की बिगड़ती हालत को देखकर युवक को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : आपसी झगड़े में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, एक घायल, हत्या का आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
इधर पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन समाज में लगातार इस तरीके की बढ़ती वारदात चिंता का विषय है. नाबालिगों में इस तरह की बढ़ती आपराधिक प्रवृति को रोकने की सख्त जरूरत है इसके लिए बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे .
ये भी पढ़ें : दिल्ली के मायापुरी में धारदार हथियार से की दोस्त की हत्या, सभी ने साथ बैठकर पी थी शराब