बाड़मेर : नेशनल हाईवे पर एक निजी विद्यालय की बस लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर में घुस गई, जिससे बस में सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, बच्चों को आनन- फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे के बाद बच्चों में डर का माहौल बन गया.
स्कूल की टीचर के मुताबिक छुट्टी के बाद बस में सवार होकर करीब 30 बच्चे घर जा रहे थे. इस बीच यह सड़क हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है. हादसे में बस का आगे का शीश टूट गया और बस में आगे की साइड बैठे 4-5 बच्चे घायल हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल बच्चों को बस से बाहर निकलवा कर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्कूल के शिक्षक भी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- बहरोड में स्कूल बस और ट्रेलर की टक्कर, कई बच्चे हुए घायल, ट्रेलर चालक भी जख्मी - Road Accident in Behror
ट्रैक्टर चालक के ब्रेक लगाने से हुआ हादसा : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूल बस चौहटन चौराहे से सिणधरी चौराहे की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सदर थाने के पास एक लकड़ियों से भरा हुआ ट्रैक्टर आगे चल रहे ट्रक से ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही बस भी ट्रैक्टर से ओवरटेक करने की कोशिश में थी. तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे बस का आगे का शीशा तोड़कर बलिया बस में घुस गई और बस में आगे की साइड बैठे चार-पांच बच्चे घायल हो गए.