अलवर. जिले के टहला थाना क्षेत्र के धौलान के जंगलों में पशुओं को चराने निकले ग्रामीणों को एक शव पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना टहला थाना में दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
टहला थानाअधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि धौलान के जंगलों में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि जंगलों के बीच सड़ी गली अवस्था में एक अज्ञात शव मिला है. शव काफी पुराना लग रहा था, जिसकी दूर तक दुर्गंध आ रही थी. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. थाना अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया अज्ञात शव की उम्र करीब 16 से 18 वर्ष की प्रतीत होती है. उन्होंने बताया कि मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर पुलिस द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के कपड़ों के आधार पर शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.
पढ़ें: तालाब किनारे मिला युवक का सड़ा गला शव, नहीं हुई पहचान - DEAD BODY FOUND IN bank of POND
दुर्गंध से चला पता: टहला गांव के राम सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग अपने पशुओं को चराने के लिए धौलान के जंगल की तरफ गए थे. पशुओं को चराते समय उन्हें दुर्गंध महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने आसपास देखा, तो पेड़ों के बीच एक सड़ी गली हालत में शव पड़ा दिखा. इसकी सूचना थाने में दी. ग्रामीणों का कहना है कि यह शव कई दिनों पुराना प्रतीत होता है.