नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र मे हाल में जेल से 20 साल की सजा काटकर आए व्यक्ति ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली. उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. सोमवार को उसके किसी परिजन ने कोई शिकायत नहीं की है.
नोएडा के सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-52 में 40 वर्षीय व्यक्ति शालू उर्फ सल्लू ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शालू हत्या के एक मामले में हाल ही में 20 साल की सजा काटकर लुधियाना जेल से लौटा था.
शख्स की मौत के बाद उसके घरवालों के बीच मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में हुए एक हत्याकांड में 20 साल की सजा शालू को हुई थी. वह 20 साल से जेल में बंद था और दस दिन पहले ही उसकी रिहाई हुई थी. जेल से आने के बाद वह डिप्रेशन में रहने लगा था. वह आसपास के लोगों और परिवार के सदस्यों से कम ही बात करता था. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. शालू के आत्महत्या की वजह पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के घर के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें : महरौली में 20 साल की लड़की ने की खुदकुशी, कारण पता लगा रही पुलिस
पुलिस और आसपास के लोगों का कहना है कि जो 20 साल जेल में रहा ,वह अचानक 10 दिन में ऐसा क्या हुआ होगा. इसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जाच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में आत्महत्या के लिए उकसाने या अन्य कारण मिलता है या फिर परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत देते हैं तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पत्नी की हत्या कर शव के साथ ली सेल्फी, परिजनों को फोटो भेजकर की आत्महत्या