नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत प्रेम नगर थाना इलाके के अगर नगर में करंट लगने से 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसको लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात से इलाके में जलभराव की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. जलभराव की वजह से लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही करंट लगने से मौत की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. बावजूद इसके शासन और प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में करंट लगने से 7 साल के मासूम की मौत, हत्या का केस दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार संजय अपने परिवार के साथ अगर नगर इलाके में रहते थे. घटना के वक्त उनके घर और बाहर पानी जमा हो गया था. इसी दौरान जब संजय अपने घर में दाखिल होने के लिए घर की चौखट पर पहुंचे, तो अचानक करंट दौड़ पड़ा और वे करंट की चपेट में आ गए. तेज करंट की वजह से मौके पर ही उनकी जान चली गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया गया. किराड़ी इलाके में लगातार हो रहे इन हादसों ने शासन और प्रशासन को खटखड़े में खड़ा कर दिया है. जलभराव की वजह से कभी अचानक से करंट आ जाता है और लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है.
गौरतलब है कि किराड़ी विधानसभा के कई इलाकों में जलभराव की समस्या आम है. ये जलभराव कई लोगों के मौत का कारण बन चुकी है. बता दें कि यहां पिछले करीब तीन सालों में अब तक दर्जनों लोग इस जलभराव में मौत की भेंट चढ़ गए. लगातार हो रही ये मौतें शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े करती हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC छात्र की करंट लगने से मौत की जांच करेंगे चीफ सेक्रेटरी, मंत्री आतिशी ने दिए आदेश