ETV Bharat / state

किचन की चिमनी के रास्ते घर में घुसा चोर, लेकिन पकड़ा गया.. जानिए कैसे - Attempted theft in Kota - ATTEMPTED THEFT IN KOTA

कोटा के आदित्य आवास में एक चोर सूने मकान में चोरी की वारदात के लिए अंदर घुसा लेकिन अपनी असफल कोशिश में आखिर पकड़ा गया. पड़ोसी महिला ने अपनी सजगता से चोर को पकड़ाया. पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया है.

ATTEMPTED THEFT IN KOTA
कोटा के आदित्य आवास में चोरी (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 8:20 AM IST

कोटा. शहर के आदित्य आवास में सूने पड़े हुए एक मकान में चोर के घुसने का मामला सामने आया है. हालांकि पड़ोसी महिला की सजगता से पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. दरअसल, चोर ने अपने आप को मकान के अंदर बंद कर लिया था. वह दरवाजा नहीं खोल रहा था. इसके बाद पुलिस ने खिड़की की ग्रिल से जाली काट कर चोर को हिरासत में लिया.

बूंदी में तैनात आरपीएस अधिकारी तरुणकांत सोमानी का मकान कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के आदित्य आवास में है. उनके पड़ोस में रहने वाले घर में पड़ोसी मौजूद नहीं थे, लेकिन रविवार दोपहर को उनकी पत्नी बिंदू ने पड़ोस के सूने मकान में लाइट जली देखी तो उसने आवाज दी. इस पर अंदर मौजूद शख्स ने लाइट बंद कर दी, जिस पर बिंदू का शक गहरा गया. उसने अपनी पड़ोसी महिला और फोन कर उससे उसके घर पर होने या ना होने की जानकारी ली. जानकारी पुख्ता होने पर शक हकीकत में तब्दील हो गया. इसके बाद बिंदु ने अपने पति तरुण कांत को इसकी सूचना दी. वे घर पर पहुंचे. इसके साथ ही बोरखेड़ा पुलिस को बुलाया गया. तरुणकांत सोमानी ने बताया कि पुलिस मौके से चोर को हिरासत में लेकर गई है.

इसे भी पढ़ें : अमीर बनने की ख्वाहिश और मौज मस्ती की मंशा से करते थे चोरी, गिरफ्तारी के बाद शातिरों ने खोले राज - Motorcycle Thief Gang Exposed

सोमानी ने बताया कि चोर स्मैकची प्रतीत हो रहा है. वह चिमनी के छोटे से छेद से ही अंदर प्रवेश कर गया था. इसके बाद उसने घर के अंदर सारी टोंटियां को इकट्ठा भी किया था. पकड़ में आने के बाद वह दरवाजा नहीं खोल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने खिड़की की लोहे की ग्रिल को तोड़ा.

कोटा. शहर के आदित्य आवास में सूने पड़े हुए एक मकान में चोर के घुसने का मामला सामने आया है. हालांकि पड़ोसी महिला की सजगता से पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. दरअसल, चोर ने अपने आप को मकान के अंदर बंद कर लिया था. वह दरवाजा नहीं खोल रहा था. इसके बाद पुलिस ने खिड़की की ग्रिल से जाली काट कर चोर को हिरासत में लिया.

बूंदी में तैनात आरपीएस अधिकारी तरुणकांत सोमानी का मकान कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के आदित्य आवास में है. उनके पड़ोस में रहने वाले घर में पड़ोसी मौजूद नहीं थे, लेकिन रविवार दोपहर को उनकी पत्नी बिंदू ने पड़ोस के सूने मकान में लाइट जली देखी तो उसने आवाज दी. इस पर अंदर मौजूद शख्स ने लाइट बंद कर दी, जिस पर बिंदू का शक गहरा गया. उसने अपनी पड़ोसी महिला और फोन कर उससे उसके घर पर होने या ना होने की जानकारी ली. जानकारी पुख्ता होने पर शक हकीकत में तब्दील हो गया. इसके बाद बिंदु ने अपने पति तरुण कांत को इसकी सूचना दी. वे घर पर पहुंचे. इसके साथ ही बोरखेड़ा पुलिस को बुलाया गया. तरुणकांत सोमानी ने बताया कि पुलिस मौके से चोर को हिरासत में लेकर गई है.

इसे भी पढ़ें : अमीर बनने की ख्वाहिश और मौज मस्ती की मंशा से करते थे चोरी, गिरफ्तारी के बाद शातिरों ने खोले राज - Motorcycle Thief Gang Exposed

सोमानी ने बताया कि चोर स्मैकची प्रतीत हो रहा है. वह चिमनी के छोटे से छेद से ही अंदर प्रवेश कर गया था. इसके बाद उसने घर के अंदर सारी टोंटियां को इकट्ठा भी किया था. पकड़ में आने के बाद वह दरवाजा नहीं खोल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने खिड़की की लोहे की ग्रिल को तोड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.