ETV Bharat / state

हल्द्वानी में मनचले की छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, घर के अंदर भी घुस चुका - MINOR SCHOOL GIRL MOLESTED

हल्द्वानी में नाबालिग छात्रा आवारा युवक की छेड़छाड़ से है परेशान, डर के मारे स्कूल जाना छोड़ा, पुलिस से कार्रवाई की मांग

NAINITAL GIRL STUDENT HARASSED
हल्द्वानी बनभूलपुरा पुलिस थाना (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2024, 11:05 AM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मनचले से परेशान होकर नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया. यही नहीं मनचला अब घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस कर रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करता है मनचला: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर में उन्होंने लिखा है कि जवाहर नगर का रहने वाला एक युवक तीन साल से उसकी बेटी का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है. इसके चलते उसने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है. पहले ये सिरफिरा युवक स्कूल जाते समय उनकी बेटी का पीछा करता था. जब उसकी हरकतें इतनी दुस्साहसिक हो गई हैं कि बेटी को पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.

छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा: युवती के पिता का कहना है कि उन्होंने कई बार इस युवक को समझाया. लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उन्होंने आरोपी युवक के परिवार से भी शिकायत की. जिसके बाद कुछ समय के लिए उसकी छेड़छाड़ वाली गतिविधियां रुक गईं. लेकिन एक बार फिर से युवक अपनी गलत हरकतों पर उतर आया है. आरोप है कि युवक ने 12 अक्टूबर को युवती के घर में घुसकर उसे परेशान किया. जब युवती ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसने उसका मुंह दबा दिया. युवती के पिता जब वहां पहुंचे तो युवक वहां से भाग खड़ा हुआ. पूरे मामले में युवती के पिता ने बनभूलपुरा पुलिस थाने में तहरीर दी है. उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

'हमें तहरीर मिली है. हमने मामले को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंप दी है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
-नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष, बनभूलपुरा, हल्द्वानी-

ये भी पढ़ें:

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मनचले से परेशान होकर नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया. यही नहीं मनचला अब घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस कर रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करता है मनचला: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर में उन्होंने लिखा है कि जवाहर नगर का रहने वाला एक युवक तीन साल से उसकी बेटी का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है. इसके चलते उसने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है. पहले ये सिरफिरा युवक स्कूल जाते समय उनकी बेटी का पीछा करता था. जब उसकी हरकतें इतनी दुस्साहसिक हो गई हैं कि बेटी को पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.

छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा: युवती के पिता का कहना है कि उन्होंने कई बार इस युवक को समझाया. लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उन्होंने आरोपी युवक के परिवार से भी शिकायत की. जिसके बाद कुछ समय के लिए उसकी छेड़छाड़ वाली गतिविधियां रुक गईं. लेकिन एक बार फिर से युवक अपनी गलत हरकतों पर उतर आया है. आरोप है कि युवक ने 12 अक्टूबर को युवती के घर में घुसकर उसे परेशान किया. जब युवती ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसने उसका मुंह दबा दिया. युवती के पिता जब वहां पहुंचे तो युवक वहां से भाग खड़ा हुआ. पूरे मामले में युवती के पिता ने बनभूलपुरा पुलिस थाने में तहरीर दी है. उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

'हमें तहरीर मिली है. हमने मामले को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंप दी है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
-नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष, बनभूलपुरा, हल्द्वानी-

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.