खैरथल. जिले के भिवाड़ी स्थित खुशखेड़ा में एक कंपनी में अज्ञात कारणों से बुधवार को आग लग गई. घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. वहीं, सूचना के बाद एक दर्जन अधिक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, आग कैसे लगी. इसका फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, आहिस्ते-आहिस्ते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया है.
इधर, कंपनी में आग लगने के बाद मजदूरों में हाहाकार मच गया. मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. आग से कितना नुकसान हुआ है. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अचानक लगी आग से मजदूरों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- नीमराना में सरसों की फसल में लगी आग, किसान को लाखों का नुकसान - Fire In Mustard Crop
आग की सूचना लगते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने कंपनी के बाहर लगी भीड़ को वहां से हटाकर पूरे इलाकों को खाली कराया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपनी में इंक बनाने का काम होता है. ड्रमों में तेज धमाके के बाद आग लगने की बात सामने आ रही है. साथ ही दमकल टीम पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.