जयपुर. राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग की ऊंची- ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. कबाड़ का गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक विश्वकर्मा थाना इलाके में भगवती नर्सरी के पास में बीती देर रात को कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग ने पास में ही स्थित दूसरे गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया. आग की लपटे ऊंची ऊंची दिखाई दे रही थी. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. आसपास के लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. आग से कबाड़ का गोदाम जलकर खाक हो गया.
पढ़ें: सड़क पर चलती कार में लगी भीषण आग, कार सवार लोगों ने कूद कर बचाई जान
करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार के मुताबिक आग लगने की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.