जयपुर. राजधानी के दौलतपुरा थाना इलाके में राजावास के पास सड़क पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग में जिंदा जलने से कार चालक की मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. कार में भयंकर आग लगी हुई थी और कार चालक अंदर फंसा हुआ था. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई.
अग्निशमन अधिकारी जय जांगिड़ के मुताबिक बुधवार शाम करीब 7:30 बजे दौलतपुरा थाना इलाके में राजावास पुलिया के पास चलती कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. चौमूं और जयपुर से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. दौलतपुरा और हरमाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कार का ड्राइवर अंदर ही फंस गया. कार धू-धू कर जलने लगी. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. कार चालक गाड़ी के अंदर फंसने से आग में जिंदा जल गया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें-खैरथल में चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान
ड्राइवर की पहचान में जुटी पुलिस : पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. अभी तक कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस कार चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो चलती कार में अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. कार चालक गाड़ी के अंदर लॉक होने से फंस गया. काफी प्रयास करने के बाद भी बाहर नहीं निकल पाया, जिसकी वजह से जिंदा जलकर चालक की मौत हो गई.