जयपुर. प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही वाहनों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है. राजधानी जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर ओटीएस चौराहे के पास बीती देर रात को सड़क पर चलती कार में भीषण आग लग गई. कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.आग से कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.
द बर्निंग कार: कार चालक सुनील शर्मा के मुताबिक मालवीय नगर में उनका होटल है. गुरुवार रात को अपने दोस्त नवीन खंडेलवाल की कार लेकर किसी काम से जा रहे थे. साथ में भतीजा बैठा हुआ था. पीछे वाली सीट पर होटल में काम करने वाले दो कर्मचारी बैठे हुए थे. उन्होंने बताया कि चलती हुई कार में अचानक आवाज आना शुरू हुई. थोड़ा आगे जाकर ओटीएस चौराहे के पास ब्रेक लगाने पर कार बंद हो गई. वापस स्टार्ट करने पर कार से धुआं निकालने लग गया और अचानक आग लग गई. देखते देखते आग भीषण रूप लेने लगी.
पढ़ें: बारां में ACB का एक्शन, आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सड़क पर लगा लंबा जाम: आग से बचने के लिए कार में सवार सभी लोग नीचे कूद कर अपनी जान बचाए. मुख्य सड़क पर कार में आग लगने से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. रास्ते में जलती कार की वजह से ट्रैफिक भी जाम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने तक कार पूरी जलकर खाक हो गई. बीच सड़क पर चलती कार में आग की घटना से करीब एक किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया. लंबा जाम लगने से वाहन चालक भी परेशान हो गए. पुलिस ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया. वहीं क्रेन की सहायता से कार को भी साइड में करवाया गया. आग लगने का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.