ETV Bharat / state

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख - massive fire in bahror

बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शाहजहांपुर टोल के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आगू पर काबू पा लिया है.

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग (ETV Bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 5:26 PM IST

अलवर. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया. आग की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. दमकल की गाड़ियां जब तक पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं, शाहजहांपुर पुलिस थाना इंजार्ज ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-दौसा में 10 छप्परपोश मकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire In Houses In Dausa

हर साल लगती है कबाड़ के गोदाम में आग : दमकल कर्मी ने बताया कि शाहजहांपुर में हर साल गर्मी के दिनों में ही कबाड़ के गोदाम में आग लगती है. ये आग लगाई जाती है या कोई और कारण इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. आग से हजारों रुपयों का कबाड़ जलकर राख हो जाता है. आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को भी तेज गर्मी के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी.

अलवर. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया. आग की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. दमकल की गाड़ियां जब तक पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं, शाहजहांपुर पुलिस थाना इंजार्ज ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-दौसा में 10 छप्परपोश मकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire In Houses In Dausa

हर साल लगती है कबाड़ के गोदाम में आग : दमकल कर्मी ने बताया कि शाहजहांपुर में हर साल गर्मी के दिनों में ही कबाड़ के गोदाम में आग लगती है. ये आग लगाई जाती है या कोई और कारण इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. आग से हजारों रुपयों का कबाड़ जलकर राख हो जाता है. आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को भी तेज गर्मी के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.