अलवर. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया. आग की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. दमकल की गाड़ियां जब तक पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं, शाहजहांपुर पुलिस थाना इंजार्ज ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
हर साल लगती है कबाड़ के गोदाम में आग : दमकल कर्मी ने बताया कि शाहजहांपुर में हर साल गर्मी के दिनों में ही कबाड़ के गोदाम में आग लगती है. ये आग लगाई जाती है या कोई और कारण इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. आग से हजारों रुपयों का कबाड़ जलकर राख हो जाता है. आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को भी तेज गर्मी के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी.