मेरठ: मेरठ के दुल्हेड़ा रैपिड रेल के तैयार हो रहे स्टेशन की ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. आग लगने के समय वहां कई कर्मचारी काम कर रहे थे. कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई है. पल्लवपुरम थाना इलाके के निर्माणाधीन दुल्हेड़ा रैपिड रेल स्टेशन पर बुधवार को अचानक आग की लपटें दिखने लगी. मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.
वेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग: निर्माणधीन स्टेशन की दूसरी मंजिल पर वेल्डिंग कार्य चल रहा था. जैसे ही आग भड़की तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों को सूचना दी गई. आनन फानन में कई गाड़ियां वहां मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है. सभी सुरक्षित बच गए. माना जा रहा है कि जिस वक्त वहां वेल्डिंग हो रही थी. उसी वक्त कोई चिंगारी निकली और लकड़ी की सेटरिंग तक पहुंच गई. जिससे दूसरे मंजिल पर आग गई. जिस वजह से फायर फाइटर को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
एनसीईआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर बाद मोदीपुरम आरआरटीएस स्टेशन के नजदीक निर्माणाधीन एलिवेटेड सेक्शन में आग लगने की घटना सामने आई थी. तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और अब हालात काबू में है. इस हादसे में किसी भी तरह के जनहानि नहीं हुई है. जिम्मेदार अफसरों की माने तो आग लगने का संभावित कारण साइट पर किए जा रहे वेल्डिंग कार्य और तेज हवाओं के कारण लकड़ी के शटर में आग लगना हो सकता है. आशंका जताई जा रही है कि बेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी से यह आग लगी है.