डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में कोटाणा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर असारवा (अहमदाबाद) से जयपुर जा रही ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. बदमाशों ने रेल की पटरियों पर लोहे के सरिये रख दिए थे, जिसे लोको पायलट ने दूर से ही देख लिया था. पायलट ने ट्रेन रोकी और सरियों को हटाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना की. वहीं पटरियों पर सरिए रखने की घटना के बाद रेलवे प्रशासन और जीआरपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. आरपीएफ थाना इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पटरियों पर रखे 6 सरिये को जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान के अलवर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए डिरेल...रेल यातायात प्रभावित - Goods train coaches derailed
जीआरपी पुलिस ने बताया कि असारवा (अहमदाबाद) से जयपुर जाने वाली ट्रेन रविवार रात 11 बजे डूंगरपुर स्टेशन से रवाना हुई. स्टेशन से 4 किमी दूर जाते ही कोटाणा स्टेशन के पास पटरियों पर लोहे की बड़ी-बड़ी रॉड (सरिए) रखे हुए थे. रात के अंधेरे में पटरियों पर सरिए देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. सरियों से पहले ही ट्रेन रुक गई. इसके बाद पायलट नीचे उतरा लेकिन मौके पर कोई नहीं था. पायलट ने इसकी सूचना डूंगरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर और जीआरपी पुलिस को दी.
सूचना पर जीआरपी पुलिस और रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पटरियों पर रखे गए 12 एमएम के करीब 6 सरिए मिले, जिसे जीआरपी ने जब्त कर लिए. वहीं इसके बाद ट्रेन उदयपुर और जयपुर के लिए रवाना हो गई. रेलवे ट्रैक पर सारिए रखकर बदमाश ट्रेन को बेपटरी करना चाहते थे, लेकिन लोको पालयट की सतर्कता से हादसा टल गया.