ETV Bharat / state

भिवाड़ी में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - fire in factory

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 5:24 PM IST

भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में बनी एक कूलर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग का कारण शॉट शर्किट माना जा रहा है. सूचना पर पहुंची आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

कूलर बनाने की फैक्ट्री में लगी आग
कूलर बनाने की फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)
कूलर बनाने की फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat Kherthal)

खैरथल. भिवाड़ी में कूलर बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. आग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

दमकल इंचार्ज राजू खान ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कहरानी में औद्योगिक क्षेत्र में बनी एक फैक्ट्री में आग लग गई है, जिस पर भिवाड़ी, खुशखेड़ा, टपूकड़ा से 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कूलर बनाने का काम होता है.

इसे भी पढ़ें-फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, एक दर्जन दमकल ने पाया काबू, लाखों का फर्नीचर हुआ स्वाहा - Huge fire in warehouse

धू-धू कर जली फैक्ट्री : फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने बताया कि अचानक से आग लगने के बाद उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. आगजनी के बाद कंपनी में रखा लाखों रुपए का कच्चा माल जलकर राख हो गया है. आग से निकला धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. आग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई. कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में गत्ते और फोम हुए रखे हुए थे, जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया. दमकल कर्मियों ने प्रथम दृष्टया जरनेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया है. कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लोकिन आग से फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया.

कूलर बनाने की फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat Kherthal)

खैरथल. भिवाड़ी में कूलर बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. आग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

दमकल इंचार्ज राजू खान ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कहरानी में औद्योगिक क्षेत्र में बनी एक फैक्ट्री में आग लग गई है, जिस पर भिवाड़ी, खुशखेड़ा, टपूकड़ा से 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कूलर बनाने का काम होता है.

इसे भी पढ़ें-फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, एक दर्जन दमकल ने पाया काबू, लाखों का फर्नीचर हुआ स्वाहा - Huge fire in warehouse

धू-धू कर जली फैक्ट्री : फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने बताया कि अचानक से आग लगने के बाद उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. आगजनी के बाद कंपनी में रखा लाखों रुपए का कच्चा माल जलकर राख हो गया है. आग से निकला धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. आग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई. कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में गत्ते और फोम हुए रखे हुए थे, जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया. दमकल कर्मियों ने प्रथम दृष्टया जरनेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया है. कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लोकिन आग से फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.