नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को तुगलकाबाद में एक छत का छज्जा गिर गया. इस हादसे में जहां एक बच्ची की मौत हो गई वहीं परिवार के तीन लोग घायल हैं. बारिश के बगैर लोग तपती गर्मी में जीने को मजबूर थे. वहीं इस हफ्ते हुई एक दो बारिश ने ही दिल्ली के कई इलाकों के हालात खराब कर दिए हैं. ज्यादातर इलाके जलभराव से त्रस्त हैं वहीं बारिश पुराने और जर्जर मकानों के लिए खतरनाक साबति हो रही है. ऐसा में यह मामला तुगलकाबाद से सामने आया है.
शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बीच दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में छत का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के करीब 3:00 बजे यह घटना हुई जब छत के नीचे कमरे में एक ही परिवार के लोग सो रहे थे.
"सोनू खान अपने वाइफ और चार बच्चों के साथ रूम के अंदर सोए थे तभी छत का हिस्सा गिरा. सभी लोग घायल हो गए. जिसमें से दो माह की बच्ची इकरा की मौत हो गई." -राजेश देव, डीसीपी
ये भी पढ़ें : तेलंगाना: नगरकुरनूल में छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत -
इस दौरान सीलन की वजह से छत का कुछ हिस्सा गिर गया. जिसके चपेट में नीचे सो रहे लोग आ गए इसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए थे जिसमें से एक 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही हैामले की जांच पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में तेज आंधी के दौरान सोते हुए परिवार पर गिरी छत, 4 साल के मासूम की मौत