बरेली: बरेली के परसा खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को एक फोम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फिलहाल अब तक दमकल की तीन गाड़ियां मौके पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं. गनीमत रही की इस आग से किसी के आहत होने की खबर नहीं है.
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
बता दें कि बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में फोम फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर ऊंची-ऊंची लपेट उठने लगी.
फैक्ट्री के अंदर आग लगने की जानकारी लगते ही आसपास भीड़ भी एकत्र हो गई. आग इतनी विकराल रूप में थी कि उसे देखकर आग का मंजर को समझा जा सकता है. वहीं, फोम फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी लगते ही मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई और दमकल के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई हैं.
वहीं, इस घटना को लेकर थाना सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि एक फोम फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग पर काबू पाने का दमकल कर्मियों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : रायबरेली में अलाव ताप रहीं मां बेटी झुलसी, मासूम की हालत गंभीर