ETV Bharat / state

जयपुर में लगेगा बॉलीवुड के सितारों का मेला, मार्च में होगा सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड शो - IIFA Award 2025

IIFA Award 2025, अगले साल मार्च में हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी आईफा का आयोजन जयपुर में होने जा रहा है. ये 7 से 9 मार्च चलेगा, जिसमें फिल्मी सितारों का मेला लगेगा. वहीं, रविवार को आईफा 2025 सेलिब्रेशन के लिए एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी आयोजित की गई. अल्बर्ट हॉल में डिप्टी सीएम दीया कुमारी की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

IIFA Award  2025
जयपुर में लगेगा बॉलीवुड के सितारों का मेला (Etv Bharat JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 7:18 PM IST

डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Etv Bharat JAIPUR)

जयपुर : राजधानी जयपुर में मार्च 2025 में सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का आयोजन होने जा रहा है. राजधानी में रविवार को आईफा 2025 सेलिब्रेशन के लिए एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी आयोजित की गई. अल्बर्ट हॉल में डिप्टी सीएम दीया कुमारी की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. पर्यटन विभाग की तरफ से आयुक्त वीपी सिंह और आईफा की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट आईफा सुरेश अय्यर ने हस्ताक्षर किए.

मार्च 2025 में हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी आईफा का आयोजन होगा. राजधानी जयपुर में 7 मार्च, 2025 से 9 मार्च, 2025 तक फिल्मी सितारों का मेला लगने वाला है. फिल्म स्टार शाहरुख खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, सलमान खान समेत तमाम फिल्मी सितारे कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, रविवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में डिप्टी सीएम दीया कुमारी की मौजूदगी में पर्यटन विभाग के साथ आईफा अवार्ड समारोह को लेकर एमओयू साइन किया गया.

इसे भी पढे़ं - पूर्ववर्ती सरकार के समय इंडस्ट्री लगाना था दूभर, अब राजस्थान इंडस्ट्री के मामले में बनेगा हब: दीया कुमारी - Laghu Udyog Bharati Conference

मार्च 2025 में सीतापुरा स्थित जेईसीसी में कार्यक्रम का आयोजन होगा. हमारे देश में दूसरी बार आईफा अवार्ड होने जा रहा है. इस बार आईफा अवार्ड की मेजबानी राजस्थान को मिली है. आईफा बोर्ड का आयोजन से राजस्थान में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस मौके पर पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन, पर्यटन कमिश्नर वीपी सिंह, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राकेश शर्मा, पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर डॉ. पंकज धरेंद्र, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड शो पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. टूरिज्म फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ा हुआ है. इससे रोजगार और निवेश भी बढ़ेगा. राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा फिल्म शूटिंग होगी. राजस्थान को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलेगा. अवार्ड सेरेमनी के साथ ही पूरे राजस्थान का भी प्रचार प्रसार होगा. हमारे देश में दूसरी बार आईफा अवार्ड शो हो रहा है. देश में जयपुर दूसरा शहर होगा जहां पर आईफा अवॉर्ड शो होने जा रहा है. यह बहुत ही खुशी की बात है. फिल्म इंडस्ट्री में आईफा अवार्ड सबसे बड़ा अवार्ड शो है. तीन दिवसीय अवॉर्ड शो में एक दिन म्यूजिक के अवार्ड होंगे और दूसरे दिन फिल्मों के अवार्ड होंगे. अभी तो यह शुरुआत है. आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम राजस्थान में और भी कई होंगे.

इसे भी पढे़ं - पिछली सरकार अंग्रेजी स्कूल पर जोर देती थी, हमारी सरकार हिंदी को बढ़ावा दे रही है- दीया कुमारी - Hindi Diwas 2024

पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि राजस्थान में आईफा अवार्ड होना एक बहुत ही ऐतिहासिक है. आईफा अवार्ड राजस्थान के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा. भारत में मुंबई के अलावा कहीं पर भी आईफा नहीं हुआ था. विश्व के मानचित्र पर आईफा अवार्ड के लिए जयपुर एक डेस्टिनेशन बन जाएगा. भारत समेत विश्व भर के फिल्म स्टार कार्यक्रम में शामिल होंगे. भारत में दूसरी बार आईफा का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2019 में मुंबई में यह अवार्ड शो हुआ था. कार्यक्रम में देश-विदेश से फिल्मी सितारे जयपुर पहुंचेंगे. इससे पर्यटन को काफी फायदा होगा. आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर ने कहा कि मुंबई के बाद जयपुर में दूसरा आइफा अवॉर्ड शो होने जा रहा है. राजस्थान में पहली बार यह कार्यक्रम काफी ऐतिहासिक और खास होने वाला है.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Etv Bharat JAIPUR)

जयपुर : राजधानी जयपुर में मार्च 2025 में सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का आयोजन होने जा रहा है. राजधानी में रविवार को आईफा 2025 सेलिब्रेशन के लिए एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी आयोजित की गई. अल्बर्ट हॉल में डिप्टी सीएम दीया कुमारी की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. पर्यटन विभाग की तरफ से आयुक्त वीपी सिंह और आईफा की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट आईफा सुरेश अय्यर ने हस्ताक्षर किए.

मार्च 2025 में हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी आईफा का आयोजन होगा. राजधानी जयपुर में 7 मार्च, 2025 से 9 मार्च, 2025 तक फिल्मी सितारों का मेला लगने वाला है. फिल्म स्टार शाहरुख खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, सलमान खान समेत तमाम फिल्मी सितारे कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, रविवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में डिप्टी सीएम दीया कुमारी की मौजूदगी में पर्यटन विभाग के साथ आईफा अवार्ड समारोह को लेकर एमओयू साइन किया गया.

इसे भी पढे़ं - पूर्ववर्ती सरकार के समय इंडस्ट्री लगाना था दूभर, अब राजस्थान इंडस्ट्री के मामले में बनेगा हब: दीया कुमारी - Laghu Udyog Bharati Conference

मार्च 2025 में सीतापुरा स्थित जेईसीसी में कार्यक्रम का आयोजन होगा. हमारे देश में दूसरी बार आईफा अवार्ड होने जा रहा है. इस बार आईफा अवार्ड की मेजबानी राजस्थान को मिली है. आईफा बोर्ड का आयोजन से राजस्थान में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस मौके पर पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन, पर्यटन कमिश्नर वीपी सिंह, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राकेश शर्मा, पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर डॉ. पंकज धरेंद्र, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड शो पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. टूरिज्म फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ा हुआ है. इससे रोजगार और निवेश भी बढ़ेगा. राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा फिल्म शूटिंग होगी. राजस्थान को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलेगा. अवार्ड सेरेमनी के साथ ही पूरे राजस्थान का भी प्रचार प्रसार होगा. हमारे देश में दूसरी बार आईफा अवार्ड शो हो रहा है. देश में जयपुर दूसरा शहर होगा जहां पर आईफा अवॉर्ड शो होने जा रहा है. यह बहुत ही खुशी की बात है. फिल्म इंडस्ट्री में आईफा अवार्ड सबसे बड़ा अवार्ड शो है. तीन दिवसीय अवॉर्ड शो में एक दिन म्यूजिक के अवार्ड होंगे और दूसरे दिन फिल्मों के अवार्ड होंगे. अभी तो यह शुरुआत है. आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम राजस्थान में और भी कई होंगे.

इसे भी पढे़ं - पिछली सरकार अंग्रेजी स्कूल पर जोर देती थी, हमारी सरकार हिंदी को बढ़ावा दे रही है- दीया कुमारी - Hindi Diwas 2024

पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि राजस्थान में आईफा अवार्ड होना एक बहुत ही ऐतिहासिक है. आईफा अवार्ड राजस्थान के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा. भारत में मुंबई के अलावा कहीं पर भी आईफा नहीं हुआ था. विश्व के मानचित्र पर आईफा अवार्ड के लिए जयपुर एक डेस्टिनेशन बन जाएगा. भारत समेत विश्व भर के फिल्म स्टार कार्यक्रम में शामिल होंगे. भारत में दूसरी बार आईफा का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2019 में मुंबई में यह अवार्ड शो हुआ था. कार्यक्रम में देश-विदेश से फिल्मी सितारे जयपुर पहुंचेंगे. इससे पर्यटन को काफी फायदा होगा. आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर ने कहा कि मुंबई के बाद जयपुर में दूसरा आइफा अवॉर्ड शो होने जा रहा है. राजस्थान में पहली बार यह कार्यक्रम काफी ऐतिहासिक और खास होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.