जयपुर : शहर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर दो के सामने एक श्वान इंसानी पैर को लेकर घूमता नजर आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, अस्पताल परिसर के आसपास पिछले तीन माह में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं. इससे पहले एक श्वान इंसानी हाथ लेकर घूमता नजर आया था. घटना की जानकारी जब तक अस्पताल प्रशासन को मिली तब तक श्वान यह पैर लेकर भाग गया और अब पुलिस या अस्पताल प्रशासन को यह तक पता नहीं है कि श्वान कहां से पैर लेकर आया. माना जा रहा है कि सर्जरी के पास किसी व्यक्ति के पैर का अंग हटाया गया होगा और उसे सही तरीके से निस्तारित नहीं किया गया होगा.
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी का कहना है कि हम इस मामले की जांच करवा रहे हैं. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अस्पताल में आवारा पशु अक्सर घूमते नजर आते हैं और इन्हें रोकने का कोई इंतजाम यहां नजर नहीं आता. यही कारण है कि इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के इंतजाम करना चाहिए. पहले भी एसएमएस अस्पताल के आसपास इस तरह की घटना हुई थी.
इसे भी पढ़ें- SMS में दिखा श्वान के मुंह में इंसानी हाथ, पुलिस ने खोला पूरा राज - Human Hand In Dog Mouth
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक श्वान अस्पताल परिसर के अंदर से इंसानी पैर को मुंह में उठा कर बाहर लाया था. जब लोगों ने उसे वहां से भगाने की कोशिश की, तो श्वान आक्रोशित हो गया और मानव अंग को लेकर सड़क के पार जाकर बैठ गया. लोगों का हंगामा होते देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि, इसी बीच श्वान वह पैर लेकर भाग गया और अब ना श्वान का कुछ पता है और ना ही वह पैर पुलिस को मिला है.