ETV Bharat / state

सगाई से एक दिन पहले सिरफिरे युवती को मार दी गोली, शव घर में ही छिपाया - Murder of girl in Pratapgarh - MURDER OF GIRL IN PRATAPGARH

प्रतापगढ़ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक सिरफिरे ने युवती की उसकी सगाई से एक दिन पहले उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:08 PM IST

प्रतापगढ़ में सिरफिरे ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी.

प्रतापगढ़ : जिले में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. एक सिरफिरे ने युवती की उसकी सगाई से एक दिन पहले उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर दबिश दे रही है.

मामला अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर के रघनापुर गांव का है. सिरफिरे जयचंद वर्मा ने हत्या के बाद युवती का शव अपने घर के अंदर भूसा रखने वाले कमरे में छिपा दिया. पुलिस आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक तुलसीराम ने अपनी बेटी शालू (19) की शादी तय की थी. बुधवार को उसकी सगाई थी. घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन घर वालों को क्या पता था कि इन खुशियों को किसी की नजर लग जाएगी.

बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 4 बजे शालू घर से निकली थी. परिजन उसकी खोजबीन में लगे रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. इधर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तलाश में जुट गई. घरवालों ने आरोपी जयचंद पर शक जताया था. पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ के बाद लौट गई.

युवती के परिजनों को बुधवार सुबह आरोपी जयचंद के घर के सामने भुसौली में युवती की रक्तरंजित लाश मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घटना के बाद तनावपूर्ण ​स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात है. वहीं सगाई से पहले हत्या की वारदात से ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है. घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतका के भाई संतोष कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है. बताया है कि उसकी बहन शीलू की बुधवार को सगाई थी. गांव का ही जयचंद उसकी बहन को बहुत परेशान करता था. उसने मंगलवार को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें आरोपी समेत आरोपी की मां, चाची और चचेरा भाई शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : उन्नाव से विंध्याचल धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत, 3 की मौत, 24 लोग घायल - Pratapgarh Accident

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में बाइक से पांच हादसे, 9 लोगों की मौत, कई घायल - Five Major Road Accident

प्रतापगढ़ में सिरफिरे ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी.

प्रतापगढ़ : जिले में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. एक सिरफिरे ने युवती की उसकी सगाई से एक दिन पहले उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर दबिश दे रही है.

मामला अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर के रघनापुर गांव का है. सिरफिरे जयचंद वर्मा ने हत्या के बाद युवती का शव अपने घर के अंदर भूसा रखने वाले कमरे में छिपा दिया. पुलिस आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक तुलसीराम ने अपनी बेटी शालू (19) की शादी तय की थी. बुधवार को उसकी सगाई थी. घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन घर वालों को क्या पता था कि इन खुशियों को किसी की नजर लग जाएगी.

बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 4 बजे शालू घर से निकली थी. परिजन उसकी खोजबीन में लगे रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. इधर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तलाश में जुट गई. घरवालों ने आरोपी जयचंद पर शक जताया था. पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ के बाद लौट गई.

युवती के परिजनों को बुधवार सुबह आरोपी जयचंद के घर के सामने भुसौली में युवती की रक्तरंजित लाश मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घटना के बाद तनावपूर्ण ​स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात है. वहीं सगाई से पहले हत्या की वारदात से ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है. घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतका के भाई संतोष कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है. बताया है कि उसकी बहन शीलू की बुधवार को सगाई थी. गांव का ही जयचंद उसकी बहन को बहुत परेशान करता था. उसने मंगलवार को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें आरोपी समेत आरोपी की मां, चाची और चचेरा भाई शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : उन्नाव से विंध्याचल धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत, 3 की मौत, 24 लोग घायल - Pratapgarh Accident

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में बाइक से पांच हादसे, 9 लोगों की मौत, कई घायल - Five Major Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.