नवादा: बिहार की नवादा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक ही रात में चोरी की 17 बाइक बरामद की गयी. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा गठित एसआईटी द्वारा रजौली थाना इलाके के विभिन्न गांव में छापेमारी कर बाइक को बरामद किया. सोमवार को नवादा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी.
कैसे पकड़ायी बाइकः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिल रही थी कि रजौली थाना क्षेत्र के झलकडीहा, बाराटांड़, बुढ़िया साख एवं भौर गांव में बड़ी संख्या में चोरी एवं बिना कागजात के मोटरसाइकिल का उपयोग अवैध रूप से अभ्रक और शराब ढुलाई सहित अन्य गैर कानूनी कार्यों के लिए किया जा रहा है. सूचना के आलोक में एसआईटी ने 10 मई की रात ग्राम झलकडीहा में छापेमारी की. मजहर खान के घर के पास से 3 मोटरसाइकिल संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ. उक्त घर में ताला लगा था.
एक को किया गिरफ्तारः वहां से 50 मीटर आगे कादिर मियां के घर के आगे लगी एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. वहां मौजूद इरशाद मियां उम्र 40 वर्ष पिता जहीर मियां से पूछताछ की गयी तो बाइक के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. तब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहां से पुलिस आगे बढ़ते हुए बाराटांड गांव पहुंची. गणेश सिंह के घर के पास पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया. वहां से 04 मोटरसाइकिल बरामद की गयी. जिसका चेचिस नंबर, इंजन नंबर घिसा हुआ था.
रजौली थाना में केस दर्जः इसके बाद पुलिस सिमराही गांव में जावेद मियां के घर पहुंची. घर बंद मिला, लेकिन वहां से एक नीले रंग की बाइक को जब्त किया गया. इसी प्रकार बुढ़िया साख गांव में एक बरगद के पेड़ के पीछे से दो मोटरसाइकिल जब्त की गयी. जबकि भौर गांव में एक केनाल के झाड़ी में छुपा कर रखी गयी 6 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. इस प्रकार कुल 17 बाइक की जब्ती की गई. इस बाबत रजौली थाना में केस दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Nawada News: चोरी की बाइक के साथ युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पहले जमकर पीटा.. फिर पुलिस को सौंपा
इसे भी पढ़ेंः नवादा में बैंक मैनेजर की बाइक चुरा ले गए चोर, घटनाक्रम CCTV में कैद