नई दिल्ली: दिल्ली में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी से सामने आया है. बीती रात यहां एक कार बेकाबू हो गई और उसने कई अन्य गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें सड़क से गुजर रही एक कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क पर चल रहे कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद आरोपी कार चालक तुरंत कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. बेकाबू गाड़ी ने एक शख्स को अपनी चपेट में ले लिया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपी कार चालक को लोग पकड़ पाते इससे पहले ही आरोपी कार चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले बीते रविवार के दिन रोहिणी सेक्टर 22 में भी एक कार अचानक से पलट गई थी. इस हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, बाकी अन्य तीन घायलों को इलाज जारी है. बताया जा रहा है के इस हादसे में गाड़ी में सवार लोग सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे.
इसके बाद मंगोलपुरी इलाके में एक कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे सड़क चलते लोगों में दहशत फैल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- रोहिणी सेक्टर 22 में तेज रफ्तार कार पलटी, 2 की मौत, तीन घायल; चश्मदीदों ने कहा- इंस्टाग्राम पर बना रहे थे रील
ये भी पढ़ें-12वीं में फेल होने पर छात्र ने किया सुसाइड, पीजी में रहकर कर रहा था आईआईटी की तैयारी