ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर बनने जा रहा नया ISBT, पढ़िए किन राज्यों के लोगों को होगा फायदा- कब तक बन जाएगा ? - NEW ISBT AT SINGHU BORDER - NEW ISBT AT SINGHU BORDER

Singhu Border ISBT: सिंघु बॉर्डर पर नया आईएसबीटी बनाया जाएगा. सिंघु बॉर्डर पर आईएसबीटी बनाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने अनुमति दे दी है. हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कश्मीरी गेट बस अड्डे का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने समस्याओं के समाधान पर कार्य करने के निर्देश दिए थे.

सिंघू बॉर्डर से पर बनने जा रहा है नया ISBT
सिंघु बॉर्डर से पर बनने जा रहा है नया ISBT (ISBT at Singhu Border)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: अब हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्री दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से बस पकड़ सकेंगे. जल्द इस योजना पर काम किया जा रहा है. सिंघु बॉर्डर पर एक बड़ा बस अड्डा बनाने की तैयारी है. कश्मीरी गेट इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर बसों का दबाव कम करने के लिए ये योजना बनाई गई है.

उपराज्यपाल के निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि यहां सबसे बड़ी समस्या कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे पर बाहर के राज्यों से आने वाली बसों के दबाव की है. जिससे बसों का संचालन बेहदर ढंग से नहीं हो पा रहा. इस संचालन को बेहतर करने की दिशा में ये निर्णय लिया गया है.

कश्मीरी गेट बस अड्डे से रोजाना करीब 1500 बसों का संचालन होता है. यहां पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की बसों का संचालन होता है. कश्मीरी गेट का इलाका जाम वाला है. ऐसे में जाम झेलते हुए बसों को बस अड्डे तक आना जाना होता है. इसलिए यहां पहुंचने में ना सिर्फ समय ज्यादा लगता है बल्कि बस के ईंधन की भी बर्बादी होती है.

जानिए क्या होगा फायदा...

  1. बस अड्डे पर बसों के दबाव व जाम की समस्या से निजात के लिए शिफ्ट होंगी बसें.
  2. कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पहुंचने के लिए दिल्ली में घंटों तक जाम झेलती हैं बसें.
  3. दिल्ली के कश्मीरी गेट से रोजाना विभिन्न राज्यों की करीब 1500 बसें चलती हैं.
  4. दिल्ली के सिंघू बार्डर पर 5 एकड़ में मल्टीलेवल अंतरराज्यीय बस अड्डे बनेगा.
  5. नए बस अस अड्डे पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर की बसें होंगी शिफ्ट.

हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर की बसों को शिफ्ट करने का प्लानः दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीटीआईडीसी) के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी गेट बस अड्डे पर आने वाली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की बसों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है. बसों को शिफ्ट करने के लिए सिंघू बार्डर पर मल्टीलेवल अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की योजना बनाई गई है. यह बस अड्डा करीब पांच एकड़ में बनाया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले जमीन तलाशी जा रही है. बस अड्डा पीपीपी माडल पर भी बनाया जा सकता है. हालांकि अभी तय नहीं हुआ है. कश्मीरी गेट बस अड्डे से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार व पूर्व के अन्य राज्यों के लिए बसें चलाई जाएंगी.

दिल्ली में हैं 3 अंतरराज्यीय बस अड्डेः दिल्ली में कुल तीन अंतरराज्यीय बस अड्डे हैं. पहला आनंद विहार, दूसरा कश्मीरी गेट और तीसरा सराय काले खां. इन तीनों बस अड्डे पर देश के विभिन्न राज्यों की बसें आती हैं. दिल्ली एनसीआर से लोग देश के अलग-अलग राज्यों में जाने के लिए इन बसों में सफर करते हैं. इतना ही नहीं आनंद विहार और कश्मीरी गेट से नेपाल के लिए भी बसें चलती हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की इलेक्ट्रिक बसों में आग लगने का जिम्मेदार आखिर कौन? बस कंपनियां या सरकार, जानिए एक्सपर्ट से

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो माह में तैयार होंगी 100 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें, पीपीपी मॉडल पर चलाएगी कंपनी

नई दिल्ली: अब हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्री दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से बस पकड़ सकेंगे. जल्द इस योजना पर काम किया जा रहा है. सिंघु बॉर्डर पर एक बड़ा बस अड्डा बनाने की तैयारी है. कश्मीरी गेट इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर बसों का दबाव कम करने के लिए ये योजना बनाई गई है.

उपराज्यपाल के निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि यहां सबसे बड़ी समस्या कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे पर बाहर के राज्यों से आने वाली बसों के दबाव की है. जिससे बसों का संचालन बेहदर ढंग से नहीं हो पा रहा. इस संचालन को बेहतर करने की दिशा में ये निर्णय लिया गया है.

कश्मीरी गेट बस अड्डे से रोजाना करीब 1500 बसों का संचालन होता है. यहां पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की बसों का संचालन होता है. कश्मीरी गेट का इलाका जाम वाला है. ऐसे में जाम झेलते हुए बसों को बस अड्डे तक आना जाना होता है. इसलिए यहां पहुंचने में ना सिर्फ समय ज्यादा लगता है बल्कि बस के ईंधन की भी बर्बादी होती है.

जानिए क्या होगा फायदा...

  1. बस अड्डे पर बसों के दबाव व जाम की समस्या से निजात के लिए शिफ्ट होंगी बसें.
  2. कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पहुंचने के लिए दिल्ली में घंटों तक जाम झेलती हैं बसें.
  3. दिल्ली के कश्मीरी गेट से रोजाना विभिन्न राज्यों की करीब 1500 बसें चलती हैं.
  4. दिल्ली के सिंघू बार्डर पर 5 एकड़ में मल्टीलेवल अंतरराज्यीय बस अड्डे बनेगा.
  5. नए बस अस अड्डे पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर की बसें होंगी शिफ्ट.

हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर की बसों को शिफ्ट करने का प्लानः दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीटीआईडीसी) के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी गेट बस अड्डे पर आने वाली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की बसों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है. बसों को शिफ्ट करने के लिए सिंघू बार्डर पर मल्टीलेवल अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की योजना बनाई गई है. यह बस अड्डा करीब पांच एकड़ में बनाया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले जमीन तलाशी जा रही है. बस अड्डा पीपीपी माडल पर भी बनाया जा सकता है. हालांकि अभी तय नहीं हुआ है. कश्मीरी गेट बस अड्डे से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार व पूर्व के अन्य राज्यों के लिए बसें चलाई जाएंगी.

दिल्ली में हैं 3 अंतरराज्यीय बस अड्डेः दिल्ली में कुल तीन अंतरराज्यीय बस अड्डे हैं. पहला आनंद विहार, दूसरा कश्मीरी गेट और तीसरा सराय काले खां. इन तीनों बस अड्डे पर देश के विभिन्न राज्यों की बसें आती हैं. दिल्ली एनसीआर से लोग देश के अलग-अलग राज्यों में जाने के लिए इन बसों में सफर करते हैं. इतना ही नहीं आनंद विहार और कश्मीरी गेट से नेपाल के लिए भी बसें चलती हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की इलेक्ट्रिक बसों में आग लगने का जिम्मेदार आखिर कौन? बस कंपनियां या सरकार, जानिए एक्सपर्ट से

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो माह में तैयार होंगी 100 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें, पीपीपी मॉडल पर चलाएगी कंपनी

Last Updated : Sep 3, 2024, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.